Cricket
T20 World Cup: वरुण ने क्यों बताया विराट कोहली को बुर्ज खलीफा, बुमराह को लेकर दिया जवाब छुड़ा देगा आपकी हंसी- Watch Video

T20 World Cup: वरुण ने क्यों बताया विराट कोहली को बुर्ज खलीफा, बुमराह को लेकर दिया जवाब छुड़ा देगा आपकी हंसी- Watch Video

T20 World Cup: Varun Chakraborty ने क्यों बताया Virat Kohli को बुर्ज खलीफा, Jasprit Bumrah को लेकर दिया जवाब छुड़ा देगा आपकी हंसी- Watch Video
T20 World Cup-Varun Chakraborty-Virat Kohli-Jasprit Bumrah-Burj Khalifa: टी20 विश्वकप में आज भारत का मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा। यह मुकाबला दुबई में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले से पहले आईसीसी ने भारत के मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty) का एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में एंकर वरुण से पूछता है कि […]

T20 World Cup-Varun Chakraborty-Virat Kohli-Jasprit Bumrah-Burj Khalifa: टी20 विश्वकप में आज भारत का मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा। यह मुकाबला दुबई में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले से पहले आईसीसी ने भारत के मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty) का एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में एंकर वरुण से पूछता है कि आप ऑकिटेक्ट हैं, तो इस पर वरुण हामी भर देते हैं। इसके बाद एंकर वरुण को एक टॉस्क देते हैं कि हम आपको कुछ बिल्डिंग दिखाएंगे, आपको इनकी तुलना भारतीय खिलाड़ियों से करनी है। 2 मिनट 2 सेकंड के इस वीडियो में वरुण मजेदार जवाब देते हुए सुने जा सकते हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

बुर्ज खलीफा
वीडियो में सबसे पहले वरुण को बुर्ज खलीफा की तस्वीर दिखाई जाती है। वरुण से पूछा जाता है कि वह दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा की तुलना किस भारतीय खिलाड़ी से करेंगे। इस पर वरुण चक्रवर्ती जवाब देते हैं कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)। जब उनसे कप्तान की तुलना सबसे ऊंची बिल्डिंग से करने के बारे में पूछा जाता है तो वरुण बताते हैं कि उनका खेल भी इस बिल्डिंग की तरह विशाल है और उनके रन भी।

ये भी पढ़ें: India vs SCO playing XI: मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन को मिलेगी जगह? या नहीं होगा कोई बदलाव– Follow LIVE Updates

बुर्ज अल अरब (Burj Khalifa)
वरुण को दूसरी तस्वीर बुर्ज अल अरब की दिखाई जाती है। वरुण इस बिल्डिंग की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से करते हैं। जब वरुण से इसकी वजह पूछी जाती है तो वह बताते हैं कि यह बिल्डिंग पानी में शांत खड़ी है वैसे ही धोनी भी हमेशा कूल रहते हैं। वह हर परिस्थति में धैर्य बनाए रखते हैं।

अटलांटिक
जब वरुण को अटलांटिक बिल्डिंग की तस्वीर दिखाई जाती है तो वह इसकी तुलना भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड़या से करते हैं। क्योंकि हार्दिक को अच्छे कपड़े पहनना और गेटअप लेना पसंद है।

दुबई फ्रेम
वीडियो में वरुण को दुनिया के सबसे बड़े फ्रेम की तस्वीर दिखाई जाती है। वरुण इसकी तुलना भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से करते हैं। जब उनसे इसकी वजह पूछी जाती है तो वरुण इसका काफी फनी उत्तर देते हैं।

कयान टावर
भारतीय मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती इसकी तुलना विकेट कीपर ऋषभ पंत से करते हैं।

म्यूजियम ऑफ फ्यूचर बिल्डिंग
वरुण चक्रवती को अगली तस्वीर म्यूजियम ऑफ फ्यूचर बिल्डिंग की दिखाई जाती है। वह इसकी तुलना भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव से करते हैं। वह कहते हैं कि सूर्य कुमार यादव जब खुल कर खेलते हैं तो यह देखने लायक होता है।

Also Read: IND vs SCO LIVE: R Ashwin happy with comeback in India limited-overs side, targets semifinals after Afghanistan win

अलदार हेडक्वार्टर
T20 World Cup-Varun Chakraborty-Virat Kohli-Jasprit Bumrah-Burj Khalifa: भारतीय मिस्ट्री स्पिनर को जब अलदार हेडक्वार्टर की तस्वीर दिखाई जाती है तो वह इसकी तुलना भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से करते हैं। क्योंकि जब वह बॉलिंग करते हैं तो वह खुद को इस बिल्डिंग की तरह ही बिल्कुल स्ट्रेट प्रजेंट करते हैं।

अंडर कंस्ट्रशन बिल्डिंग

इसके बाद एंकर ने वरुण को एक अंडर कंस्ट्रशन बिल्डिंग की तस्वीर दिखाते हुए पूछा कि ऋषभ पंत वाली बिल्डिंग के बगल में बन रही इस बिल्डिंग की तुलना आप किस खिलाड़ी से करेंगे। इस पर वह मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि संभवता यह मैं हूं जो अभी अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहा है।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick