Cricket
T20 World Cup 2022: बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं Deepak Hooda, क्या टी20 विश्व कप में मिलेगी इस खिलाड़ी को जगह?

T20 World Cup 2022: बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं Deepak Hooda, क्या टी20 विश्व कप में मिलेगी इस खिलाड़ी को जगह?

IND vs SA T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी29 सीरीज से पहले भारतीय बल्लेबाज दीपक हुड्डा हुए चोटिल, देखे दोनों टीमों की फुल क्कॉड- Follow Live Updates
T20 World Cup 2022: हाल ही टीम इंडिया आयरलैंड (IND vs IRE) दौरे पर गई थी। जहां भारत (Team India) ने मेजबान के खिलाफ 2 मुकाबलों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज जीती। लेकिन इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेल रही है। […]

T20 World Cup 2022: हाल ही टीम इंडिया आयरलैंड (IND vs IRE) दौरे पर गई थी। जहां भारत (Team India) ने मेजबान के खिलाफ 2 मुकाबलों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज जीती। लेकिन इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेल रही है। जिसका अंतिम मुकाबला आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि, इस सीरीज में भारत ने 2-0 से शानदार बढ़त बना रखी है। वहीं आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) इन दिनों बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

इस खिलाड़ी ने आयरलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में अपने टी20 करियर का शतक भी जड़ा था। वहीं अब उनकी इस फॉर्म को देखने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की अगर ये खिलाड़ी अपनी इस फॉर्म को बरक़रार रखता है तो ज़रूर आगामी टी20 विश्व कप में मौका दिया जाएगा। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में दीपक को नहीं खिलाया गया। लेकिन आज होने वाले मैच में दीपक के खेलने की उम्मीद जताई जा रही है।

वहीं टी20 विश्व कप से पहले भारतीय चयनकर्ता लगातार दूसरी टीमों के साथ भारत के मुकाबले करवा रहे हैं। ताकि विश्व कप के दौरान किसी भी तरफ की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और टीम ठीक तरह से तैयार हो सके। वहीं दीपक को जब भी खेलने का मौका दिया गया है तब तब इस खिलाड़ी ने अपने खेल प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। दीपक बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर बड़े-बड़े शॉट आसानी से जड़ देते हैं।

अगर हालिय प्रदर्शन के मुताबिक देखा जाएगा तो दीपक को टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) के स्क्वाड में शामिल किए जाने की उम्मीद लगभग पक्की है। वहीं हाल ही में आईपीएल 2022 में भी इस खिलाड़ी ने लखनऊ टीम की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। लेकिन टीम इस टूर्नामेंट का ख़िताब जीतने में नाकामयाब रही।

T20 World Cup 2022: ख़राब फॉर्म में चल रहे हैं विराट कोहली

गौरतलब है कि, पिछले 4 सालों से विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला। जिस वजह से लगातार उनके ऊपर सवाल उठाए जा रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज के पांचवे मुकाबले में भी वह फ्लॉप नजर आए। जबकि टी20 सीरीज के दूसरे मैच में कोहली सिर्फ 1 रन ही बना सके। अगर कोहली लगातार ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो जल्द भारतीय चयनकर्ता कोहली को टीम में जगह देने के लिए सोचेंगे। कोहली की जगह टी20 में दीपक को जगह दी जा सकती है, क्योंकि ये खिलाड़ी भी 3 नंबर पर बेहतरीन बल्लेबाजी करता है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर

Editors pick