Cricket
Syed Mushtaq Ali 2021: विदर्भ ने राजस्थान को क्वार्टर फाइनल में नौ विकेट से हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह

Syed Mushtaq Ali 2021: विदर्भ ने राजस्थान को क्वार्टर फाइनल में नौ विकेट से हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह

Syed Mushtaq Ali 2021: विदर्भ ने राजस्थान को क्वार्टर फाइनल में नौ विकेट से हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह
Syed Mushtaq Ali 2021, Rajasthan vs Vidarbha, Vidarbha beat Rajasthan: गेंदबाजों के कमाल के बाद बल्लेबाजों के धमाल से विदर्भ ने गुरुवार को राजस्थान को नौ विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद विदर्भ ने अपने गेंदबाजों की […]

Syed Mushtaq Ali 2021, Rajasthan vs Vidarbha, Vidarbha beat Rajasthan: गेंदबाजों के कमाल के बाद बल्लेबाजों के धमाल से विदर्भ ने गुरुवार को राजस्थान को नौ विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद विदर्भ ने अपने गेंदबाजों की बदौलत राजस्थान को 20 ओवर में आठ विकेट पर 84 रन पर रोक दिया और फिर सलामी बल्लेबाज अथर्व ताइडे की 42 गेंद में नाबाद 40 रन की बदौलत 5.1 ओवर शेष रहते जीत दर्ज की। विदर्भ ने 14.5 ओवर में एक विकेट पर 87 रन बनाए।

Karnataka vs Vidarbha, Syed Mushtaq Ali semifinal: राजस्थान ने शुरुआती दो ओवर में ही सलामी बल्लेबाजों यश कोठारी (01) और अरिजीत गुप्ता (00) के विकेट गंवा दिए जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर दो रन हो गया। तेज गेंदबाज दर्शन नालकंडे (आठ रन पर एक विकेट) ने इसके बाद कप्तान महिपाल लोमरोर (11) जबकि युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर (24 रन पर दो विकेट) ने दीपक हुड्डा (03) को पवेलियन भेजकर राजस्थान का स्कोर चार विकेट पर 18 रन किया।

Syed Mushtaq Ali 2021- विदर्भ के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए और राजस्थान के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया। कमलेश नागरकोटी ने 48 गेंद में 39 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 80 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें- Syed Mushtaq Ali 2021: IPL auction 2022 के पहले चमके Mohammad Azharuddin और Sanju Samson, हिमाचल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची केरल

Karnataka vs Vidarbha, Syed Mushtaq Ali semifinal: लक्ष्य का पीछा करने उतरे विदर्भ को अथर्व और गणेश सतीश (33 गेंद में 28) ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई। अथर्व और सतीश दोनों ने अपनी पारी में चार-चार चौके जड़े और उन्हें राजस्थान के गेंदबाजों का सामना करने में कोई परेशानी नहीं हुई। सतीश 11वें ओवर में पवेलियन लौटे जिसके बाद अथर्व ने कप्तान अक्षय वाडकर (नाबाद 11) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

Editors pick