Cricket
Syed Mushtaq Ali 2021: IPL auction 2022 के पहले चमके Mohammad Azharuddin और Sanju Samson, हिमाचल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची केरल

Syed Mushtaq Ali 2021: IPL auction 2022 के पहले चमके Mohammad Azharuddin और Sanju Samson, हिमाचल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची केरल

Syed Mushtaq Ali 2021: IPL auction 2022 के पहले चमके Mohammad Azharuddin और Sanju Samson, हिमाचल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची केरल
Syed Mushtaq Ali 2021: आईपीएल ऑक्शन 2022 (IPL auction 2022) के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरूद्दीन (Mohammad Azharuddin) और कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) अपनी अर्धशतकीय पारी से चमक गए हैं। दोनों के बीच बड़ी अर्धशतकीय साझेदारी से केरल ने मंगलवार को यहां हिमाचल प्रदेश को आठ विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट […]

Syed Mushtaq Ali 2021: आईपीएल ऑक्शन 2022 (IPL auction 2022) के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरूद्दीन (Mohammad Azharuddin) और कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) अपनी अर्धशतकीय पारी से चमक गए हैं। दोनों के बीच बड़ी अर्धशतकीय साझेदारी से केरल ने मंगलवार को यहां हिमाचल प्रदेश को आठ विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali) के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Syed Mushtaq Ali 2021: प्री क्वार्टर फाइनल में केरल ने 146 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अजरूद्दीन की 57 गेंद में दो छक्कों और चार चौकों से 60 रन की पारी और कप्तान सैमसन ने 39 गेंदों में नाबाद 52 रन, छह चौके, एक छक्का के साथ दूसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की। जिसकी बदौलत तीन गेंद शेष रहते दो विकेट पर 147 रन बनाकर जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नुमल ने भी 22 रन की पारी खेली।

Syed Mushtaq Ali: हिमाचल की टीम सलामी बल्लेबाज राघव धवन की 52 गेंद में 65 रन पारी के बावजूद छह विकेट पर 145 रन ही बना सकी। धवन के अलावा प्रशांत चोपड़ा (36) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। केरल की ओर से सुदेशन मिथुन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 26 रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्निकृष्णन मनुकृष्णन ने तीन ओवर में चार रन देकर एक विकेट चटकाया जबकि बासिल थंपी, जलज सक्सेना और संजीवन अखिल ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। क्वार्टर फाइनल में केरल का सामना 18 नवंबर को तमिलनाडु से होगा।

ये भी पढ़ें- Syed Mushtaq Ali 2021: विदर्भ के गेंदबाज Akshay Karnewar ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

IPL auction 2022-Sanju Samson: लक्ष्य का पीछा करने उतरे केरल को रोहन और अजहरूद्दीन ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 34 रन जोड़कर सतर्क शुरुआत दिलाई। आयुष जामवाल ने रोहन को पगबाधा करके इस साझेदारी को तोड़ा। अजहरूद्दीन और कप्तान सैमसन ने इसके बाद हिमाचल के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने 13वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

Mohammad Azharuddin: अजहरूद्दीन ने 45 जबकि सैमसन ने 37 गेंद में अर्धशतक पूरे किए। केरल की टीम जब जीत से 14 रन दूर थी तब पंकज जसवाल ने 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर अजरूद्दीन को पवेलियन भेजकर इस साझेदारी को तोड़ा। सैमसन ने हालांकि सचिन बेबी (नाबाद 10) के साथ मिलकर अंतिम ओवर में टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

 

Editors pick