Cricket
Sri Lanka Tour of England 2021: इंग्लैंड में बायो-बबल का उल्लंघन करने वालों की होगी जांच, SLC ने पांच सदस्यीय पैनल गठित किया

Sri Lanka Tour of England 2021: इंग्लैंड में बायो-बबल का उल्लंघन करने वालों की होगी जांच, SLC ने पांच सदस्यीय पैनल गठित किया

Sri Lanka Tour of England 2021: इंग्लैंड में बायो-बबल का उल्लंघन करने वालों की होगी जांच, SLC ने पांच सदस्यीय पैनल गठित किया
Sri Lanka Tour of England 2021: इंग्लैंड में बायो-बबल का उल्लंघन करने वालों की होगी जांच, SLC ने पांच सदस्यीय पैनल गठित किया – श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने हाल में इंग्लैंड दौरे पर कुसाल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुणातिलका के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) का उल्लंघन करने की जांच के […]

Sri Lanka Tour of England 2021: इंग्लैंड में बायो-बबल का उल्लंघन करने वालों की होगी जांच, SLC ने पांच सदस्यीय पैनल गठित किया – श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने हाल में इंग्लैंड दौरे पर कुसाल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुणातिलका के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) का उल्लंघन करने की जांच के लिए पांच सदस्यीय पैनल का गठन किया है.

इस उल्लंघन का पता चलने के बाद इन तीनों को सीरीज के बीच से स्वदेश भेज दिया गया था. कोविड-19 खतरे के कारण खिलाड़ियों के आने-जाने पर प्रतिबंध के बावजूद फैंस ने मैच हारने के बाद इन तीनों के सड़कों पर घूमने की वीडियो बनाई थी.

SLC के जांच पैनल में न्यायमूर्ति निमल दासानायके (श्रीलंका के उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश), पंदुका कीर्तिनंदा (अधिवक्ता), असेला रेकावा (अधिवक्ता), उचिता विक्रमसिंघे (अधिवक्ता) और मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) एमआरवी डि जोयसा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें – Sri Lanka Tour of England 2021: Sri Lanka Cricket form committee to investigate suspended trio 

Rough Phase for Sri Lanka Cricket

श्रीलंकाई क्रिकेट पिछले काफी समय से मैदान के अंदर और बाहर खराब समय से गुजर रहा है. खिलाड़ियों और SLC के बीच राष्ट्रीय अनुबंधों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है और बोर्ड का कहना है कि इस समय इसकी जरूरत नहीं थी. बुधवार को 30 में से 29 खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू हो रही सीरीज के लिए दौरा अनुबंध पर हस्ताक्षर किए.

सीनियर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने कथित तौर पर अनुबंध से इनकार कर दिया और वह संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं. श्रीलंका ने इंग्लैंड दौरे (Sri Lanka Tour of England) पर बारिश के कारण रद एक मैच के अलावा सभी मुकाबले गंवा दिए थे.

नोट – भाषा

ये भी पढ़ें – India Tour of Sri Lanka: VVS Laxman बोले, श्रीलंका में भविष्य के नए विजेता तैयार कर सकते हैं राहुल द्रविड़

Editors pick