Cricket
SRH vs MI Head to Head: हैदराबाद-मुंबई में किसका पलड़ा भारी, मुंबई इंडियंस के लिए कल होगा बेहद अहम मुकाबला

SRH vs MI Head to Head: हैदराबाद-मुंबई में किसका पलड़ा भारी, मुंबई इंडियंस के लिए कल होगा बेहद अहम मुकाबला

SRH vs MI Head to Head: Sunrisers Hyderabad-Mumbai Indians में किसका पलड़ा भारी, कल होगा बेहद अहम मुकाबला – IPL 2021 Live
SRH vs MI Head to Head: हैदराबाद-मुंबई में किसका पलड़ा भारी, मुंबई इंडियंस के लिए कल होगा बेहद अहम मुकाबला – SRH vs MI Match Preview – आईपीएल 2021 के प्लेऑफ क्वालीफिकेशन के लिए संघर्ष कर रही मुंबई इंडियंस शुक्रवार को अबू धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ने जा रही है। एमआई के पास नॉकआउट […]

SRH vs MI Head to Head: हैदराबाद-मुंबई में किसका पलड़ा भारी, मुंबई इंडियंस के लिए कल होगा बेहद अहम मुकाबला – SRH vs MI Match Preview – आईपीएल 2021 के प्लेऑफ क्वालीफिकेशन के लिए संघर्ष कर रही मुंबई इंडियंस शुक्रवार को अबू धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ने जा रही है। एमआई के पास नॉकआउट स्टेज में जगह बनाने का ये आखिरी मौका होगा। वहीं एसआरएच इस रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। मौजूदा चैंपियन टीम ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई थी। खेले गए 13 मैच में 6 जीत के साथ अंकतालिका में उनके पास 12 पॉइंट्स है। वहीं, केन विलियमसन की टीम ने 13 मैचों में सिर्फ 3 जीते हैं और वह तालिका में सबसे नीचे मौजूद है।

नॉकआउट स्टेज में पहुंचने के लिए एमआई को सिर्फ जीत काफी नहीं होगी। एसआरएच को बुरी तरह हराकर उन्होंने केकेआर के नेट रन रेट से आगे निकलना होगा। इसके साथ ही केकेआर को अपने अगले मैच में हारना होगा, तब जाकर वो प्लेऑफ में पहुंचेंगे।

SRH vs MI Live – पिछली भिड़ंत: टूर्नामेंट के पहले फेज में जब ये दोनों टीमें आमने सामने आई थी, तब मुंबई ने हैदराबाद पर 13 रन से जीत हासिल की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट गंवाकर 150 रन बनाए। जबकि लक्ष्य का पीछा कर रही सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम दो रहते हुए 137 रन ही ढेर हो गई। जिसमें राहुल चहर और ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन शिकार किए।


SRH vs MI हेड-टू-हेड

कुल – 17

मुंबई इंडियंस – 09

सनराइजर्स हैदराबाद – 08

इन मुंबई-हैदराबाद के बीच टूर्नामेंट में खेले गए अब तक के सभी मुकाबलों को देखते हुए ये समझ आता है कि दोनों ही टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा चली आ रही है। 17 मुकाबलों में एमआई ने जहां 9 जीत हासिल की है, वहीं एसआरएच ने 8 बार सफलता हासिल की है।

SRH vs MI मैच की जानकारी

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, 55वां मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021

दिनांक – 08 अक्टूबर 2021

समय: शाम 7:30 बजे IST

स्थान: शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी

Indian Premier League (IPL) 2021: SRH vs MI Squads

मुंबई इंडियंस (MI)

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, एडम मिल्ने, आदित्य तारे, पीयूष चावला, धवल कुलकर्णी, रूश कलारिया, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल चाहर, मार्को जानसेन, युद्धवीर सिंह, कुणाल पांड्या, क्विंटन डी कॉक

 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

जेसन रॉय, मनीष पांडे, खलील अहमद, शाहबाज नदीम, मुजीब उर रहमान, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, डेविड वॉर्नर, केदार जाधव, श्रीवत्स गोस्वामी, मोहम्मद नबी, विराट सिंह, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, उमरान मलिक

ये भी पढ़ें- SRH vs MI Live Streaming: कब और कहां लाइव देखें हैदराबाद-मुंबई का मैच, SRH बिगाड़ सकती रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए प्लेऑफ का खेल

Editors pick