Cricket
Ranji Trophy 2021: ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज रहे Shaun Tait रणजी ट्रॉफी में Puducherry Team के गेंदबाज कोच नियुक्त

Ranji Trophy 2021: ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज रहे Shaun Tait रणजी ट्रॉफी में Puducherry Team के गेंदबाज कोच नियुक्त

Ranji Trophy 2021: ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज रहे Shaun Tait रणजी ट्रॉफी में Puducherry Team के गेंदबाज कोच नियुक्त
Ranji Trophy 2021: ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज रहे Shaun Tait रणजी ट्रॉफी में Pondicherry Team के गेंदबाज कोच नियुक्त- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट (Shaun Tait) भारत के घरेलु टूर्नामेंट में बतौर कोच अपनी सेवा देंगे। शॉन टैट रणजी ट्रॉफी 2021-22 के लिए पुदुचेरी (Pondicherry Cricket Team) टीम […]

Ranji Trophy 2021: ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज रहे Shaun Tait रणजी ट्रॉफी में Pondicherry Team के गेंदबाज कोच नियुक्त- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट (Shaun Tait) भारत के घरेलु टूर्नामेंट में बतौर कोच अपनी सेवा देंगे। शॉन टैट रणजी ट्रॉफी 2021-22 के लिए पुदुचेरी (Pondicherry Cricket Team) टीम के गेंदबाज कोच नियुक्त किए गए हैं।

Ranji Trophy 2021: अफगानिस्तान के भी कोच हैं शॉन टैट

शॉन टैट के लिए प्राथमिकता अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ही होगी, वहीं अपनी उपलब्धता के आधार पर वह रणजी ट्रॉफी में पुदुचेरी टीम (Pondicherry) के साथ जुड़ेंगे। पुदुचेरी टीम के हेड कोच दिशांत याग्निक हैं, और दोनों ही आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक शॉन टैट सितंबर के अंत तक भारत आकर पुदुचेरी टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Mumbai Indians के प्लेयर्स ने परिवार संग की शानदार पार्टी, खिलाड़ियों की पत्नियों ने खेली गेम; देखें वीडियो

Ranji Trophy 2021: आपको बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच नियुक्त किए जाने के बाद वह टीम संग नहीं जुड़ सके। अफगानिस्तान में तक्था पलट के बीच स्थिति काफी खराब है, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज भी साल भर के लिए स्थगित हो चुकी है। ऐसे में मुश्किल हैं कि शॉन टैट अफगानिस्तान टीम के साथ हाल में जुड़ सकेंगे। मुमकिन है कि वह भारत की घरेलु टीम के लिए अधिक समय निकाल सकेंगे।

Editors pick