Cricket
SA vs IRE: Temba Bavuma की धमाकेदार पारी के सामने आयरलैंड ने डाले हथियार, साउथ अफ्रीका ने सीरीज में किया क्‍लीन स्‍वीप

SA vs IRE: Temba Bavuma की धमाकेदार पारी के सामने आयरलैंड ने डाले हथियार, साउथ अफ्रीका ने सीरीज में किया क्‍लीन स्‍वीप

Temba Bavuma, Reeza Hendricks, SA vs IRE, South Africa vs Ireland T20I series, David Miller
SA vs IRE: Temba Bavuma की धमाकेदार पारी के सामने आयरलैंड ने डाले हथियार, साउथ अफ्रीका ने सीरीज में किया क्‍लीन स्‍वीप- दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को तीसरे मैच में 49 रन से हराकर तीन मैचों की टी20 क्रिकेट श्रृंखला (South Africa vs Ireland T20I series) 3-0 से जीत ली। वनडे श्रृंखला बराबर रहने के […]

SA vs IRE: Temba Bavuma की धमाकेदार पारी के सामने आयरलैंड ने डाले हथियार, साउथ अफ्रीका ने सीरीज में किया क्‍लीन स्‍वीप- दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को तीसरे मैच में 49 रन से हराकर तीन मैचों की टी20 क्रिकेट श्रृंखला (South Africa vs Ireland T20I series) 3-0 से जीत ली। वनडे श्रृंखला बराबर रहने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने पहला टी20 मैच 33 रन से और दूसरा 42 रन से जीता था। आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इस प्रारूप में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाते हुए दो विकेट पर 189 रन जोड़े । कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने 72 और रीजा हेंडरिक्स (Reeza Hendricks) ने 69 रन बनाए और 127 रन की साझेदारी भी की। (David Miller)

ये भी पढ़ें- India at Tokyo Olympics Tennis Live: Ankita Raina और Sania Mirza पहले राउंड में बाहर, यूक्रेन की किचेनोक बहनों ने हराया- follow live result

(South Africa vs Ireland T20I series)- हेंडरिक्‍स और कप्तान बवुमा के बीच पहले विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी हुई। टीम को पहला झटका पर पहला झटका 127 रन  पर ही लगा। ऐसा लग रहा था मैच में बवुमा शतक जड़ देंगे। लेकिन 159 रन पर वो आउट हो गए। बवुमा के रूप में टीम को दूसरा झटका लगा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए और धमाकेदार फॉर्म में चल रहे डेविड मिलर (David Miller) ने सिर्फ 17 गेंदों पर नाबाद 36 रन जड़कर आयरलैंड के सामने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया।

लक्ष्य का पिछा करने आई आयरलैंड की टीम अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। टीम के कप्‍तान बालबर्नी ने आयरलैंड के लिए सबसे ज्‍यादा 27 रन बनाए। उनके अलावा क्रेग यंग 22 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आलावा कोई भी बल्लेबाज आयरलैंड के लिए रन नहीं बना पाया। दक्षिण अफ्रीका के जॉर्ज लिंडे, लिजाड विलियम्‍स और वियान मुल्‍दर को दो दो सफलता मिली। वहीं, एंडिले फेहलुकवायो ने एक विकेट अपने नाम किया।
Temba Bavuma, Reeza Hendricks, SA vs IRE, South Africa vs Ireland T20I series, David Miller

Editors pick