Rohit Sharma Injury: बीच मुकाबले में रोहित शर्मा के हाथ में लगी चोट, एक्स-रे करवाने के बाद स्टेडियम लौटे कप्तान- Watch Video
Rohit Sharma Injury: भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN LIVE) के बीच आज 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला…

Rohit Sharma Injury: भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN LIVE) के बीच आज 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले की शुरुआत में ही झटका लगा है, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फील्डिंग के दौरान खुद को चोट लगवा बैठे हैं। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की बॉल पर जब स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने एक कैच पकड़ने की कोशिश की, तब उन्हें चोट लग गई। इस दौरान रोहित शर्मा मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह रिप्लेसमेंट लाया गया। बता दें कि, रोहित के चोट लगने के बाद उनको बांग्लादेश के अस्पताल में एक्स-रे के लिए ले जाया गया था। लेकिन अब वो स्टेडियम वापस लौट आए है और उनके हाथ में काफी पट्टी भी बंधी दिख रही है। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।
Is Rohit Sharma good for anything ? Dropping dollies now. #BANvIND pic.twitter.com/tzU1EUqjG1
— Adi (@WintxrfellViz) December 7, 2022
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। सीरीज़ में पीछे चल रही टीम इंडिया की कोशिश मीरपुर में हो रहे इस मुकाबले में जीत हासिल कर वापसी करने की होगी। बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई है। पारी के दूसरे ओवर में अनामुल हक सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं, सिराज ने उन्हें LBW आउट किया।
गौरतलब है कि, टीम इंडिया ने पहले वनडे में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजी यूनिट पूरी तरह फेल नज़र आई तो कई तरह के सवाल उठे। लेकिन अब टीम इंडिया अपनी गलतियों से सीखकर आगे बढ़ने की कोशिश करेगी। भारत को कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद है।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।