Cricket
2011 World Cup के बाद मुझे और मेरी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी गई थी: फाफ डु प्लेसिस

2011 World Cup के बाद मुझे और मेरी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी गई थी: फाफ डु प्लेसिस

2011 World Cup के बाद मुझे और मेरी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी गई थी: फाफ डु प्लेसिस
2011 World Cup के बाद मुझे और मेरी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी गई थी: फाफ डु प्लेसिस : साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि उनको और उनकी पत्नी को 2011 विश्व कप के क्वॉर्टर फाइनल मैच के बाद जान से मारने की धमकियां मिली थीं. वो […]

2011 World Cup के बाद मुझे और मेरी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी गई थी: फाफ डु प्लेसिस : साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि उनको और उनकी पत्नी को 2011 विश्व कप के क्वॉर्टर फाइनल मैच के बाद जान से मारने की धमकियां मिली थीं. वो मैच साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और 49 रनों से गंवा भी दिया था. ये मुकाबला बांग्लादेश की राजधानी ढाका में खेला गया था और साउथ अफ्रीकी टीम 222 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी थी.

वो मैच फाफ डु प्लेसिस का 10वां वनडे मैच था, डु प्लेसिस मैदान में बल्लेबाजी करने तब उतरे जब टीम का स्कोर 121/4 था. एबी डिविलियर्स 35 पर बल्लेबाजी कर रहे थे और तब साउथ अफ्रीका की उम्मीदें जगी हुई थीं. इस जोड़ी ने एक सिंगल लिया और फाफ डु प्लेसिस ने दूसरी गेंद का सामना किया और डिविलियर्स रन आउट हो गए.

ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने फाफ डु प्लेसिस के हवाले से लिखा, “उसके बाद मुझे जान से मारने की धमकियां मिलीं. मेरी पत्नी को भी धमकियां मिलीं. हमने सोशल मीडिया देखा और हमारा दिमाग खराब हो गया. वो बहुत पर्सनल था.”

उन्होंने आगे कहा, “उस समय कई ऐसी चीजें कही गई थीं जो मैं दोहरा नहीं सकता. इन सब के कारण अब अपना एक दायरा बना लेते हैं और ज्यादा लोगों से बात नहीं करते. सभी खिलाड़ी इस दौर से गुजरते हैं और इन सब के कारण आप अपना सर्कल छोटा रखना चाहते हैं.”

आपको बता दें कि फाफ डु प्लेसिस अपने देश के लिए 143 वनडे, 69 टेस्ट और 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं. वे साल 2016 से साल 2021 तक टीम के कप्तान भी रहे थे.

Editors pick