Cricket
Ranji Trophy 2022: 9 साल बाद S Sreesanth की हुई वापसी, वीडियो शेयर कर कहा- शुक्रिया

Ranji Trophy 2022: 9 साल बाद S Sreesanth की हुई वापसी, वीडियो शेयर कर कहा- शुक्रिया

Ranji Trophy 2022: 9 साल बाद S Sreesanth की हुई वापसी, वीडियो शेयर कर कहा- शुक्रिया!
Ranji Trophy 2022: भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आयोजन 13 जनवरी से होगा। इसके आयोजन में देश की कुल 38 डोमेस्टिक टीमें (Ranji Trophy 2022 Teams) हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में खेलने वाली केरल रणजी टीम (Kerala Ranji Team) की संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में श्रीसंथ (S Sreesanth) का नाम शामिल किया गया है। वह […]

Ranji Trophy 2022: भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आयोजन 13 जनवरी से होगा। इसके आयोजन में देश की कुल 38 डोमेस्टिक टीमें (Ranji Trophy 2022 Teams) हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में खेलने वाली केरल रणजी टीम (Kerala Ranji Team) की संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में श्रीसंथ (S Sreesanth) का नाम शामिल किया गया है। वह 9 साल बाद टीम में चुने गए हैं। जैसा कि आप जानते हो कि श्रीसंत पर आईपीएल में मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। बाद में कोर्ट ने उनके आजीवन प्रतिबंध को हटाकर एक समय तय किया था, जो अब पूरा हो चुका है।

Ranji Trophy 2022: श्रीसंत (S Sreesanth) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा- मेरे सभी फैंस को शुक्रिया कि उन्होंने मुझे सपोर्ट किया। मैं टीम में वापस शामिल होने पर काफी उत्सुक हूं। मैंने यही से अपने खेल शुरू किया था, और अब रणजी ट्रॉफी में केरला टीम (Kerala Ranji Team 2022) में शामिल हुआ हूं।

Kerala Ranji Team Players 2022- सचिन बेबी (कप्तान), विष्णु विनोद (उपकप्तान और विकेट कीपर), आनंद कृष्णन, रोहन कुन्नूमल गोविंद, राहुल, सलमान निजार, संजू सैमसन, जलज सक्सेना, जोसफ अक्षय, मिथुन, बेसिल, निदेष, मनु कृष्णन, बासिल थम्पी, श्रीसंत, अक्षय चंद्रन, वरुण नयनार, आनंद जोसफ विनोद, अरुण, वैशाख चंद्रन

Ranji Trophy 2022 Teams

रणजी ट्रॉफी का आयोजन 13 जनवरी से हो रहा है। टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें चार ग्रुप में शामिल है। इलीट A और B में 9-9 टीमें शामिल है, जबकि इलीट C और प्लेट ग्रुप में 10-10 टीम खेलेंगी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick