Cricket
Pakistan Cricket: PcB के नए चेयरमैन बन सकते हैं Ramiz Raza, कहा- पाकिस्तान टीम किसी भी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सकती, बताई वजह

Pakistan Cricket: PcB के नए चेयरमैन बन सकते हैं Ramiz Raza, कहा- पाकिस्तान टीम किसी भी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सकती, बताई वजह

Pakistans cricket team: PcB के नए चेयरमैन बन सकते हैं Ramiz Raza, Ramiz Raja, Icc Tourments, T20 World cup, pcb news, pak pm imran khan, pakistan team
Pakistan Cricket: PcB के नए चेयरमैन बन सकते हैं Ramiz Raza, कहा- पाकिस्तान टीम किसी भी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सकती, बताई वजह- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा Ramiz Raza जल्द ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन बन सकते हैं। इसका फैसला पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान लेंगे। […]

Pakistan Cricket: PcB के नए चेयरमैन बन सकते हैं Ramiz Raza, कहा- पाकिस्तान टीम किसी भी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सकती, बताई वजह- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा Ramiz Raza जल्द ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन बन सकते हैं। इसका फैसला पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान लेंगे। इससे पहले ही रमीज राजा ने पाकिस्तान टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। Ramiz Raja, Pakistans cricket team, Icc Tourments, T20 World cup, pcb news, pak pm imran khan, pakistan team

ये भी पढ़ेंWI vs PAK 2nd Test: Shaheen Afridi की घातक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज ढेर, पाकिस्तान दूसरा टेस्ट 109 रनों से जीता

रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान टीम की परफॉर्मेंस उतार-चढ़ाव भरी रही है। इसमें स्थिरता नहीं दिखी। यदि इस टीम की मौजूदा तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग देखकर ईमानदारी से कहा जाए तो यह टीम किसी भी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में जगह नहीं बना सकती।

इतनी उम्मीद जरूर है कि यह टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंच सकती है। जबकि टेस्ट और वनडे टूर्नामेंट में यह टीम ग्रुप स्टेज से भी आगे नहीं जा सकती। यह बातें मैंने प्रधानमंत्री इमरान खान को भी बताई हैं। अब फैसला उन्हीं को करना है। रमीज राजा की इमरान खान से सोमवार (23 अगस्त) को मुलाकात हुई थी।

प्रधानमंत्री इमरान खान के सामने रोडमैप पेश किया
रमीज राजा ने एक बेवसाइट से कहा कि मैं खुश हूं कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने मुझे बुलाया और मेरी बात सुनी। वे पाकिस्तान क्रिकेट की स्थिति को लेकर चिंतित हैं। मैंने प्रधानमंत्री के सामने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर एक रोडमैप पेश किया। प्रधानमंत्री के साथ मेरी मुलाकात सिर्फ क्रिकेट को लेकर ही हुई थी। मैंने उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट की मौजूदा समस्याएं और चुनौतियां बताईं। मैंने बताया कि इस मौजूदा प्रदर्शन को सुधारने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंENG vs IND Dream11 Prediction for 3rd Test, Playing11, Fantasy Tips, Live Streaming – August 25

Ramiz Raja, Pakistans cricket team, Icc Tourments, T20 World cup, pcb news, pak pm imran khan, pakistan team

Editors pick