Cricket
PCB confirms to Insidesport: नेशनल ड्यूटी पर जो विदेशी खिलाड़ी हैं, वो PSL का हिस्सा नहीं होंगे

PCB confirms to Insidesport: नेशनल ड्यूटी पर जो विदेशी खिलाड़ी हैं, वो PSL का हिस्सा नहीं होंगे

PCB confirms to Insidesport: नेशनल ड्यूटी पर जो विदेशी खिलाड़ी हैं, वो PSL का हिस्सा नहीं होंगे
PCB confirms to Insidesport: नेशनल ड्यूटी पर जो विदेशी खिलाड़ी हैं, वो PSL का हिस्सा नहीं होंगे : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस बात की पुष्टि की है कि यूनाइटेड अरब अमीरात की सरकार से बातचीच कर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बचे हुए 20 मुकाबले यूएई की राजधानी अबू धाबी में खेले जाएंगे. […]

PCB confirms to Insidesport: नेशनल ड्यूटी पर जो विदेशी खिलाड़ी हैं, वो PSL का हिस्सा नहीं होंगे : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस बात की पुष्टि की है कि यूनाइटेड अरब अमीरात की सरकार से बातचीच कर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बचे हुए 20 मुकाबले यूएई की राजधानी अबू धाबी में खेले जाएंगे. पीएसएल सीजन 6 को लेकर Insidesport ने पीसीबी से संपर्क किया. पीसीबी के प्रवक्ता ने लीग के बारे में Insidesport को कई बातें बताईं.

यहां पढ़िए पूरा इंटरव्यू-

सवाल- हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा सुनने में आया था कि पीएसएल को जनवरी 2022 तक के लिए स्थगित किया जा रहा है, क्या ये बात सच है? अगर नहीं, तो फिर पीसीबी ने किस विंडो में इसके आयोजन के बारे में विचार किया है?

जवाब- पीएसएल 6 के बचे हुए 20 मैच अबू धाबी में जून 2021 से खेले जाएंगे. शेड्यूल को एक बार बदला जाएगा और आज शाम को टीम के मालिकों के साथ चर्चा कर के शुक्रवार को इसे घोषित कर दिया जाएगा.

सवाल- पीएसएल ब्रॉडकास्ट क्रू के ज्यादातर कर्मी भारतीय हैं और यूएई में भारतीयों के आगमन को निलंबित किया गया है. ऐसे में इसी बोर्ड किस तरह मैनेज करेगा?

जवाब- यूएई की सरकार ने पीसीबी के अनुरोध पर पीएसएल 6 में शामिल भारतीय नागरिकों को छूट दी है और कुछ शर्तों के तहत अबू धाबी में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जिसमें चार्टर्ड फ्लाइट और आगमन पर 10-दिनों के लिए होटल के कमरों में आइसोलेट होना शामिल है.

सवाल- अबू धाबी के स्टेडियम में फैंस को आने की अनुमति होगी?

जवाब- नहीं, फैंस को मैच के दौरान स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं है.

सवाल- बची हुई लीग के लिए विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे? पीसीबी किस तरह उनकी यात्रा से जुड़े इंतजाम करेगा?

जवाब- बहुत सारे विदेश खिलाड़ी उपलब्ध होंगे, सिर्फ वो खिलाड़ी नहीं होंगे जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. फाइनल स्क्वॉड शनिवार-रविवार तक आ जाएगा. पीसीबी लॉजिस्टिक्स की मदद से पीसीबी उनकी यात्रा का इंतजाम करेगा.

सवाल- आप जीपीएस ट्रैकिंग हायर कर रहे हैं?

जवाब- पीसीबी ने Restrata से बात कर ली है, जो वेन्यू और टीम होटल में बायो सिक्योर को तैयार करेगा, देखेगा और प्रबंधित करेगा.

सवाल- पीएसएल के निलंबित होने से पीसीबी को को किसी तरह का आर्थिक नुकसान पहुंचा?

जवाब- नहीं हो सकता क्योंकि पीएसएल 6 होने वाले हैं. हालांकि, पीसीबी इनक्रिमेंटल कॉस्ट उठाएगा ताकि टीमों को कोई अतिरिक्त वित्तीय नुकसान न हो.

Editors pick