Cricket
ODI Cricket History: वनडे क्रिकेट को बंद करने की बात हो रही है, चलिए जानते हैं ODI क्रिकेट का इतिहास

ODI Cricket History: वनडे क्रिकेट को बंद करने की बात हो रही है, चलिए जानते हैं ODI क्रिकेट का इतिहास

ODI Cricket History: वनडे क्रिकेट में बदलाव की बाते हो रही है, चलिए जानते हैं ODI क्रिकेट इसका इतिहास
ODI Cricket History: टी20 के साथ अधिक शेड्यूल के चलते आज वनडे क्रिकेट में बदलाव की बातें हो रही है, कई दिग्गज तो 50 ओवरों के इस फॉर्मेट को बंद होने की कगार पर बता रहे हैं। यहां हम आपको इस फॉर्मेट का इतिहास बता रहे हैं, कब पहली बार वनडे मैच खेला गया। रंग बिरंगी […]

ODI Cricket History: टी20 के साथ अधिक शेड्यूल के चलते आज वनडे क्रिकेट में बदलाव की बातें हो रही है, कई दिग्गज तो 50 ओवरों के इस फॉर्मेट को बंद होने की कगार पर बता रहे हैं। यहां हम आपको इस फॉर्मेट का इतिहास बता रहे हैं, कब पहली बार वनडे मैच खेला गया। रंग बिरंगी यूनिफार्म के साथ क्रिकेट कब शुरू हुआ, कैसे वनडे में बदलाव होते चले गए और ये सबसे फेमस फॉर्मेट बन गया। और आज वो समय क्यों आया जब इस फॉर्मेट के बंद होने पर चर्चा हो रही है।

ओडीआई की फुल फॉर्म है वनडे इंटरनेशनल (One Day International)। अभी इस फॉर्मेट में एक टीम 50 ओवरों का खेल खेलती है, इसमें ओवर तय होते हैं इसलिए इसे सिमित ओवरों का खेल भी कहा जाता है। अगर कोई बड़ा इवेंट ना हो और रिजर्व डे ना हो तो एक मैच एक ही दिन का होता है और बारिश या किसी और कारण से ऐसा नहीं होने पर मैच रद्द/स्थगित ही होता है। वनडे मैच लगभग 9 घंटे तक चलता है।

वनडे क्रिकेट पहले 60 ओवरों का खेला जाता था। कई मैचों में इस फॉर्मेट को 40, 45 और 55 ओवरों (प्रत्येक टीम) का भी किया गया। अब इस फॉर्मेट में एक टीम 50 ओवर का खेल खेलती है।

ODI Cricket History: कब खेला गया था पहला वनडे मैच

20वीं शताब्दी में वनडे फॉर्मेट काफी फेमस हुआ। आपको बता दें कि 5 जनवरी 1971 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच खेला गया था, ये मैच मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।

1970 में केरी पैकर ने राइवल वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया, इसमें उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट को शामिल किया। इसमें टीमों को अपनी चुनी हुई रंग की यूनिफार्म पहनने की इजाजत थी। मैच सफ़ेद गेंद से रात में, फ्लड लाइट के नीचे भी खेले गए।

ODI Cricket : रंग की यूनिफार्म में पहला वनडे, क्यों लोगों के बीच हुआ फेवरेट

रंग की यूनिफार्म पहनकर पहली बार क्रिकेट मैच 17 जनवरी 1979 को मेलबोर्न में खेला गया था। यहां से क्रिकेटर्स को फुल टाइम जॉब मिली, क्रिकेटर्स को खेलने के लिए पर्याप्त पैसे मिलने लगे जिससे उन्हें क्रिकेट के अलावा कोई और काम करने की जरुरत नहीं पड़ी। देखते ही देखते इस फॉर्मेट ने लोगों के बीच में एक ख़ास जगह बना ली, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट पांच दिन तक चलता था जबकि वनडे में 1 दिन में हार जीत का पता चल जाता था।

टेस्ट क्रिकेट मैच में दर्शकों को नतीजे के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ता है, हर टीम 2 पारियां खेलती है और ये अधिकतम 5 दिनों तक खेला जाता है। टेस्ट में बल्लेबाज ज्यादा आक्रामक नहीं होते, गेंदबाज भी कई ओवर डालने के बाद थोड़ा थके होते हैं जबकि वनडे में इसका उलट हुआ। वनडे फॉर्मेट में ओवरों की सीमा के कारण बल्लेबाजों पर रन बनाने का दबाव होता है, अगर लक्ष्य बड़ा है तो शुरुआत से ही रनों की दरकार होती है। गेंदबाज के ओवर भी तय होते हैं, इसलिए गेंदबाज भी आक्रामक नजर आते हैं। यही कारण रहा कि फैंस के बीच वनडे फॉर्मेट ने तेजी से जगह बनाई।

ODI Cricket History: आज टी20 के कारण वनडे पर खतरा

आज टी20 क्रिकेट का चलन ज्यादा हो गया है. इंटरनेशनल टी20 के साथ अधिकतर देशों में होने वाली टी20 लीग भी लोगों को पसंद आने लगी है. आईपीएल इसका उदाहरण है कि प्रत्येक वर्ष इस फॉर्मेट ने ऑडियंस के मामले में रिकॉर्ड कायम किए हैं. आज टी20 लीग हर बड़ा देश आयोजित करने लगा है, वहीं वनडे फॉर्मेट अब फैंस को थोड़ा बड़ा लगने लगा है.

वनडे की तरह ही टी20 को भी सिमित ओवरों का खेल कहा जाता है क्योंकि इसमें भी ओवर तय होते हैं लेकिन 9 घंटे में वनडे की तुलना में टी20 मात्र 3 घंटे में खत्म हो जाता है। वनडे के मुकाबले टी20 में बल्लेबाज और ज्यादा आक्रामक होते हैं। 50 ओवरों के खेल में जहां 300 – 350 रन का टोटल होता है वहीं 20 ओवरों के इस फॉर्मेट में ही 200 से ज्यादा टोटल बड़ी बात नहीं है। आज कई दिग्गज मानते हैं कि वनडे फॉर्मेट में बदलाव की जरुरत है। इसमें ओवरों की कटौती हो सकती है, जबकि एक पक्ष इस फॉर्मेट का बचाव करने वालों का भी है।

ODI Cricket History : भारत ने 2 बार जीता है वर्ल्डकप

वनडे फॉर्मेट का पहला वर्ल्डकप 1975 में आयोजित हुआ था। इसमें वेस्टइंडीज ने खिताब जीता था और इसके बाद 1979 में हुआ वर्ल्डकप भी वेस्टइंडीज ने जीता था। इसके बाद 1983 में हुआ वर्ल्डकप कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीता था। इसके बाद 2011 में भारत ने अपना दूसरा वर्ल्डकप जीता था, जिसमे कप्तान थे एमएस धोनी। वर्ल्डकप का आयोजन हर चार साल बाद होता है।

भारत ने 13 जुलाई 1974 को खेला था अपना पहला वनडे मैच: नीचे टीम और उसके साथ वो तारीख लिखी है जब उन्होंने अपना पहला मैच खेला।

  • ऑस्ट्रेलिया (5 जनवरी 1971)
  • इंग्लैंड (5 जनवरी 1971)
  • न्यूजीलैंड (11 फरवरी 1973)
  • पाकिस्तान (11 फरवरी 1973)
  • वेस्टइंडीज (5 सितम्बर 1973)
  • इंडिया (13 जुलाई 1974)
  • श्रीलंका (13 फरवरी 1982)
  • दक्षिण अफ्रीका (10 नवम्बर 1991)
  • ज़िम्बाब्वे (25 अक्टूबर 1992)
  • बांग्लादेश (10 अक्टूबर 1997)
  • अफगानिस्तान (5 दिसंबर 2017)
  • आयरलैंड (5 दिसंबर 2017)

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick