Cricket
LLC 2022 GUJG vs BK LIVE Highlights: भीलवाड़ा किंग्स ने मारी बाजी, गुजरात जायंट्स को दी 5 विकेट से मात: Check Highlights

LLC 2022 GUJG vs BK LIVE Highlights: भीलवाड़ा किंग्स ने मारी बाजी, गुजरात जायंट्स को दी 5 विकेट से मात: Check Highlights

LLC 2022 GUJG vs BK LIVE Highlights: भीलवाड़ा किंग्स ने मारी बाजी, गुजरात जायंट्स को दी 5 विकेट से मात: Check Highlights
LLC 2022 GUJG vs BK LIVE Highlights: आज लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2022) में गुजरात जायंट्स और भीलवाड़ा किंग्स (GUJG vs BK) की टक्कर हुई। ये मुकाबला जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम (Baramati Stadium) में खेला गया था। वहीं गुजरात जायंट्स की कमान वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) के हाथों में थी, जबकि भीलवाड़ा किंग्स को […]

LLC 2022 GUJG vs BK LIVE Highlights: आज लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2022) में गुजरात जायंट्स और भीलवाड़ा किंग्स (GUJG vs BK) की टक्कर हुई। ये मुकाबला जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम (Baramati Stadium) में खेला गया था। वहीं गुजरात जायंट्स की कमान वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) के हाथों में थी, जबकि भीलवाड़ा किंग्स को इरफान पठान (Irfan Pathan) संभाल रहे थे। बता दें कि, इस मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की। Legends League Cricket से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

भीलवाड़ा किंग्स का स्कोर

Batsmen R B 4S 6S SR
William Porterfield c KJ O’Brien b Ashok Dinda 40 37 2 2 108.11
Morne van Wyk (WK) c Joginder Sharma b MJ McClenaghan 26 16 4 1 162.50
Shane Watson b GP Swann 1 4 0 0 25.00
Nick Compton c Parthiv Patel b GP Swann 3 5 0 0 60.00
Yusuf Pathan c Joginder Sharma b T Perera 39 18 1 4 216.67
Jesal Karia Not out 39 24 6 1 162.50
Irfan Pathan (C) Not out 26 14 2 1 185.71
Extra 13 (b 0, w 9, nb 0, lb 4)
Total 187/5 (19.4)
Yet To Bat R BishnoiS SreesanthFidel EdwardsMS PanesarS Tyagi

 

BOWLING O M R W ECON
KP Appanna 2 0 15 0 7.50
Mitchell McClenaghan 1 0 5 0 5.00
Rayad Emrit 1 0 8 0 8.00
Ashok Dinda 0.5 0 14 0 16.80

गुजरात जायंट्स का स्कोर

Batsmen R B 4S 6S SR
Lendl Simmons c IK Pathan b JB Karia 22 18 5 0 122.22
Chris Gayle c YK Pathan b SR Watson 68 40 9 3 170.00
Parthiv Patel (WK/C) c R Bishnoi b YK Pathan 1 2 0 0 50.00
Kevin O’Brien c IK Pathan b YK Pathan 4 2 1 0 200.00
Yashpal Singh runout (Fidel Edwards) 58 37 6 2 156.76
Thisara Perera c & b S Tyagi 19 11 1 1 172.73
Graeme Swann c YK Pathan b S Sreesanth 2 4 0 0 50.00
Joginder Sharma Not out 7 6 1 0 116.67
Extra 5 (b 0, w 3, nb 0, lb 2)
Total 186/7 (20)
Yet To Bat RR EmritKP AppannaMJ McClenaghanAshok Dinda

 

BOWLING O M R W ECON
Fidel Edwards 4 1 26 0 6.50
Sreesanth 3 0 32 1 10.67
Sudeep Tyagi 4 0 39 1 9.75
Jesal Karia 4 0 32 1 8.00
Yusuf Pathan 2 0 34 2 17.00
Shane Watson 3 0 21 1 7.00

गुजरात जाएंट्स की पारी

बता दें कि इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जाएंट्स की शुरुआत बेहद शानदार रही थी। इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन गेल ने बनाए। गेल के बल्ले से इस मुकाबले में 40 गेंदों पर 68 रन निकले। जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल है। अगर टीम की बात करें तो गुजरात ने 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन जड़े।

गौरतलब है कि इस लीग में अब तक कई मुकाबले बारिश के कारण रद्द करने पड़े हैं। क्योंकि इससे पिछले 2 मुकाबले दिल्ली में खेले जाने थे और वहां उन दिनों लगातार बारिश जारी थी। ऐसे में अब यह मुकाबला उन फैन्स को खुश कर देगा जिसकी वजह से वह पिछले 2 मुकाबलों में निराश बैठे थे।

GUJG vs BK पिच रिपोर्ट

दरअसल, जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। हालांकि, पिच से गेंदबाजों को बाउंस के रूप में मदद मिल सकती है। वहीं इस पिच पर टी20 में स्कोर 136 तक रहता है।

LLC 2022 GUJG vs BK LIVE Highlights: दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

भीलवाड़ा किंग्स: इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, मोंटी पनेसर, नमन ओझा, विलियम पोर्टरफील्ड, समित पटेल, फिडेल एडवर्ड्स, मैट प्रायर, निक कॉम्पटन, श्रीसंत, टिम ब्रेसनन, ओवैस शाह, टीनो बेस्ट, सुदीप त्यागी।

गुजरात जाएंट्स: वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), पार्थिव पटेल, अजंता मेंडिस, मनविंदर बिस्ला, लेंडल सिमंस, मिशेल मैक्लेनघन, स्टुअर्ट बिन्नी, केविन ओ’ब्रायन, डेनियल विटोरी, अशोक डिंडा, जोगिंदर शर्मा, ग्रीम स्वान, रिचर्ड लेवी, क्रिस ट्रेमलेट, एल्टन चिगुंबरा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick