Cricket
Legends League Cricket: फाइनल मुकाबले में रॉस टेलर ने खेली तूफानी पारी, किंग्स के गेंदबाजो का किया बुरा हाल-Check Out

Legends League Cricket: फाइनल मुकाबले में रॉस टेलर ने खेली तूफानी पारी, किंग्स के गेंदबाजो का किया बुरा हाल-Check Out

Legends League Cricket: फाइनल मुकाबले में रॉस टेलर ने खेली तूफानी पारी, किंग्स के गेंदबाजो का किया बुरा हाल-Check Out
Legends League Cricket: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) का पांच अक्टूर को फाइनल मुकाबला इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ी किंग्स (ICAPS vs BK) के बीच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) ने 211 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। कैपिटल्स की तरफ से रॉस टेलर (Ross […]

Legends League Cricket: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) का पांच अक्टूर को फाइनल मुकाबला इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ी किंग्स (ICAPS vs BK) के बीच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) ने 211 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। कैपिटल्स की तरफ से रॉस टेलर (Ross Tailor) ने 41 गेंदो पर 82 रनों की तुफानी पारी खेली है और इसके साथ ही लगातार तीन अर्धशतक भी जड़ दिए है। रॉस टेलर ने अपना पिछला अर्धशतक भी भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) के खिलाफ मारा था। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

आपको बता दें कि रॉस टेलर ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट की चार पारियों में तीन अर्धशतक के साथ 246 रन बनाए है। टेलर से अपनी टीम के शुरूआती मैच नहीं खेले हैं। हालांकि जब से टेलर टीम के साथ जुड़े हैं। उसके बाद से ही इंडिया कैपिटल्स काफी मजबूत दिख रही है। वो अपने आक्रमक अंदाज से लगातार टीम के लिए तेजी से रन बना रहे है। उन्होंने अपने पहले मैच में मनिपल टीइगर्स के खिलाफ केवल 29 रन बनाए थे उसके बाद इसी टीम के खिलाफ टेलर ने 31 गेंदा पर 51 रनों की तेज पारी खेली थी। उसके बाद रॉस टेलर ने क्वालिफायर वन में भीलवाड़ा किंग्स के सामने 39 गेंदो पर 84 रनों की तूफानी पारी खेल कर अपनी टीम को फाइनल का टिकट दिया था. इसके साथ ही फाइनल मैच में रॉस टेलर ने भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ एक बार फिर 200 के स्ट्राइक रेट से 41 गेंदो पर 82 रनों बनाए है।

Legends League Cricket: फाइनल मुकाबले में रॉस टेलर ने खेली तूफानी पारी, किंग्स के गेंदबाजो का किया बुरा हाल-Check Out

रॉस टेलर की क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 112 मैचों में 44.16 की औसत से 7684 रन बनाए है। वहीं वनडे क्रिकेट की बात करी जाए तो उन्होंने 236 मैचों में 47.52 की औसत से 8602 रन बनाए है। उनका टेस्ट और वनडे करियर काफी शानदार रहा है। अगर उनके टी20 करियर की बात करे तो उन्होंने 102 मैचों में केवल 1909 रन ही बनाए है। उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में भी अपने हाथ आजमाए है। हालांकि उनके टी20 करियर उनका टेस्ट और वनडे करियार काफी शानदीर रहा है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick