Cricket
KKR vs DC: कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कुलदीप यादव का शानदार प्रदर्शन, सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

KKR vs DC: कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कुलदीप यादव का शानदार प्रदर्शन, सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

KKR vs DC: Kolkata Knight Riders के खिलाफ Kuldeep Yadav का शानदार प्रदर्शन, सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड की बराबरी की Most Player of the Match
KKR vs DC, Most Player of the Match: आईपीएल के 15वें सीजन का 41वां मुकाबला गुरुवार को कोलकाता नाइटराडर्स (Kolkata Knight Riders) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की बीच खेला गया। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 9 विकेट खोकर 146 रन बनाए। जवाब में […]

KKR vs DC, Most Player of the Match: आईपीएल के 15वें सीजन का 41वां मुकाबला गुरुवार को कोलकाता नाइटराडर्स (Kolkata Knight Riders) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की बीच खेला गया। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 9 विकेट खोकर 146 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 19 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर 4 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। शानदार गेंदबाजी के लिए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

3 ओवर में झटके 4 विकेट
KKR vs DC: कुलदीप ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने केकेआर के खिलाफ 3 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने काफी किफायदी गेंदबाजी की। हालांकि उनसे सिर्फ 3 ही ओवर क्यों कराए गए यह सवाल भी खड़ा हो रहा है। कप्तान पंत ने मैच के बाद इसका जवाब भी दिया। यह कुलदीप यादव के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने पारी के 8वें ओवर में लगातार गेंदों पर बाबा इंद्रजीत (6) और सुनील नरेन (0) का विकेट झटका।

खाता भी नहीं खोल सके रसेल
इंद्रजीत कैरेबियाई खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल को कैच थमा बैठे, वहीं नरेन को कुलदीप यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद 14वें ओवर में कुलदीप यादव ने कप्तान श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसेल को आउट कर उन्होंने केकेआर की कमर तोड़ दी। श्रेयस ने 42 रन बनाए, विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने उनका शानदार कैच लपका। वहीं तूफानी बल्लेबाज रसेल खाता खोले बिना ही स्टंप आउट हुए।

ये भी पढ़ें: Kuldeep Yadav IPL 2022: दिल्ली की हर जीत में सिर्फ कुलदीप यादव को मिला है प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की
Most Player of the Match: शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए कुलदीप ने इस सीजन में चौथी बार यह खिताब हासिल किया है। इसके साथ ही वह एक सीजन में सबसे ज्यादा बार यह अवार्ड जीतने वाले भारतीय प्लेयर्स की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। सचिन तेंदुलकर, ऋतुराज गायकवाड़ और रोहित शर्मा के नाम भी एक सीजन में चार बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने का रिकॉर्ड है। वहीं विराट कोहली IPL में 5 बार यह अवॉर्ड जीत चुके हैं।

सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच पाने वाले भारतीय खिलाड़ी

  • विराट कोहली- 5 बार
  • सचिन तेंदुलकर- 4 बार
  • रोहित शर्मा- 4 बार
  • ऋतुराज गायकवाड़- 4 बार
  • कुलदीप यादव- 4 बार

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick