Cricket
IND vs ENG 2nd Test: लॉर्ड्स में शतक के साथ Joe Root ने लगाए रिकॉर्ड्स के ढेर, सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा

IND vs ENG 2nd Test: लॉर्ड्स में शतक के साथ Joe Root ने लगाए रिकॉर्ड्स के ढेर, सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा

IND vs ENG 2nd Test: लॉर्ड्स में शतक के साथ Joe Root ने लगाए रिकॉर्ड्स के ढेर, Joe Root Test Records, India vs England Series, IND vs ENG Lords Test
IND vs ENG 2nd Test: लॉर्ड्स में शतक के साथ Joe Root ने लगाए रिकॉर्ड्स के ढेर, सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा- इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने भारतीय टीम के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में शतक जमाते ही रिकॉर्ड्स के ढेर लगा दिए हैं। जो रूट […]

IND vs ENG 2nd Test: लॉर्ड्स में शतक के साथ Joe Root ने लगाए रिकॉर्ड्स के ढेर, सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा- इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने भारतीय टीम के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में शतक जमाते ही रिकॉर्ड्स के ढेर लगा दिए हैं। जो रूट बतौर इंग्लिश कप्तान एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 5 शतक जमाने वाले पहले प्लेयर बने। साथ ही डेब्यू के बाद सबसे तेजी से 9 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में जो रूट ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया है। Joe Root, IND vs ENG 2nd Test, Joe Root Test Records, India vs England Series, IND vs ENG Lords Test

साथ ही जो रूट सबसे कम उम्र में 9 हजार रन बनाने वाले दूसरे सबसे यंगेस्ट प्लेयर बन गए हैं। इस मामले में जो रूट ने सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। रूट ने 30 साल और 227 दिन की उम्र में 9 हजार टेस्ट रन पूरे किए, जबकि सचिन ने यह उपलब्धि 30 साल और 253 दिन की उम्र में हासिल की थी। हालांकि, इस मामले में इंग्लैंड के ही पूर्व क्रिकेटर एलेस्टर कुल टॉप पर काबिज हैं। कुक ने 30 साल और 159 दिन की उम्र में ही 9 हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए थे।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: लॉर्ड्स में दर्शकों की शर्मनाक हरकत, KL Rahul पर फेंकी शैम्पेन बोतल की कॉर्क, Virat Kohli को आया गुस्सा; Watch Video

डेब्यू के बाद जो रूट ने सबसे कम 3167 दिन में 9000 टेस्ट रन पूरे किए हैं। इस मामले में जो रूट दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने एलेस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 3381 दिन में 9 हजार रन बनाए थे। 3662 दिन में यह उपलब्धि हासिल करने के साथ राहुल द्रविड़ तीसरे नंबर पर हैं। Joe Root, IND vs ENG 2nd Test, Joe Root Test Records, India vs England Series, IND vs ENG Lords Test

View this post on Instagram

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

जो रूट के बनाए बाकी रिकॉर्ड्स…

  • जो रूट ने पहली बार लगातार दो पारी में शतक जमाया है। साथ ही 2013 एशेज सीरीज के बाद पहली बार किसी इंग्लिश प्लेयर ने टेस्ट की दो पारियों में लगातार शतक जमाए हैं। 2013 एशेज सीरीज में इयान बेल ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
  • बतौर इंग्लिश प्लेयर जो रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने 22वां शतक जमाया है। 33 शतक के साथ एलेस्टर कुक टॉप पर काबिज हैं, जबकि दूसरे नंबर पर केविन पीटरसन ने 23 शतक जमाए हैं।
  • जो रूट एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 5 टेस्ट शतक लगाने वाले इंग्लिश कप्तान बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने ग्राहम गूच (1990), माइकल एथर्टन (1994) और एंड्र्यू स्ट्रास (2009) को पीछे छोड़ दिया है। तीनों ने एक कैलेंडर ईयर में 4-4 शतक जमाए थे।
  • जो रूट दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अब तक टीम इंडिया के खिलाफ 7 टेस्ट शतक जमाए हैं। उनसे आगे गैरी सोबर्स, वीवी रिचर्ड्सन, रिकी पोंटिंग और स्टीव स्मिथ हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 8-8 टेस्ट शतक लगाए। Joe Root, IND vs ENG 2nd Test, Joe Root Test Records, India vs England Series, IND vs ENG Lords Test

ये भी पढ़ें – IND vs ENG 2nd Test: 10 big records set by Joe Root during his innings of 180*, check details

Editors pick