Cricket
The Hundred: 100 बॉल के टूर्नामेंट में जेमिमा रोड्रिग्ज बनी स्टार खिलाड़ी, लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द मैच रहीं, जानिए कितने रन जड़े

The Hundred: 100 बॉल के टूर्नामेंट में जेमिमा रोड्रिग्ज बनी स्टार खिलाड़ी, लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द मैच रहीं, जानिए कितने रन जड़े

Indians at the Hundred: 100 बॉल के गेम में भारतीय महिलाओं की धूम, Jemimah Rodrigues टॉप स्कोरर, Shafali Verma, Smriti Mandhana, Harmanpreet Kaur ने भी लगाई रनों की झड़ी
The Hundred: 100 बॉल के टूर्नामेंट में जेमिमा रोड्रिग्ज बनी स्टार खिलाड़ी, लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द मैच रहीं, जानिए कितने रन जड़े- इंग्लैंड में खेले जा रहे 100-100 बॉल (100 Ball Tournament) के महिला टूर्नामेंट The Hundred में भारतीय क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues) ने अपनी चमक बिखेर रखी है। नदर्न सुपरचार्जर्स (Northern […]

The Hundred: 100 बॉल के टूर्नामेंट में जेमिमा रोड्रिग्ज बनी स्टार खिलाड़ी, लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द मैच रहीं, जानिए कितने रन जड़े- इंग्लैंड में खेले जा रहे 100-100 बॉल (100 Ball Tournament) के महिला टूर्नामेंट The Hundred में भारतीय क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues) ने अपनी चमक बिखेर रखी है। नदर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) की तरफ से खेलते हुए जेमिमा ने लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी लगाते हुए टीम को जिताया है। दोनों बार वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुनी गईं।

The Hundred टूर्नामेंट के 7वें मैच में नदर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) ने जीत दर्ज की। उसने ट्रेंट रॉकेट्स को 27 रन से शिकस्त दी। नदर्न सुपरचार्जर्स ने टूर्नामेंट में अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं।

यह भी पढ़ें: India vs Sri Lanka, 2nd T20I: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव; दूसरा T20I स्थगित

100 Ball Tournament: मैच में टॉस जीतकर सुपरचार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी चुनी। जेमिमा रोड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues) ने कप्तान लॉरेन विनफील्ड-हिल का यह फैसला सही साबित किया। जेमिमा ने 41 बॉल पर 60 रन ठोक दिए। इस दौरान जेमिमा ने 10 चौके जमाए। उनकी इस पारी के बदौलत टीम ने 100 बॉल में 7 विकेट गंवाकर 149 रन बनाए। जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स 7 विकेट गंवाकर सिर्फ 122 रन ही बना सकी। टीम के लिए कैथरिन ब्रूंट ने 43 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

हरमनप्रीत की टीम के खिलाफ अगला मैच
The Hundred में अब नदर्न सुपरचार्जर्स टीम का तीसरा मैच मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ होगा। मैनचेस्टर ओरिजिनल्स टीम में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) शामिल हैं। हरमनप्रीत ने भी अपने पिछले मैच में 49 रन की नाबाद पारी खेली थी। ऐसे में देखना होगा कि हरमनप्रीत और जेमिमा में से कौन अपनी टीम के लिए मैच विनर होंगी।

जेमिमा की लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी
जेमिमा रोड्रिग्ज का टूर्नामेंट में यह दूसरा मैच रहा। उन्होंने दोनों मैच में फिफ्टी जमाई है। दोनों ही बार टीम को जीत मिली और जेमिमा को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। पहले मैच में जेमिमा ने वेल्स फायर के खिलाफ 43 बॉल पर 90 रन की नाबाद पारी खेली थी। तब उन्होंने एक छक्का और 17 चौके जमाए थे। उस मैच में नदर्न सुपरचार्जर्स ने वेल्स फायर को 6 विकेट से शिकस्त दी थी।

Editors pick