Cricket
IPL New Teams Auction: इस दिन लगेगी आईपीएल की 2 नई टीमों के लिए लगेगी बोली

IPL New Teams Auction: इस दिन लगेगी आईपीएल की 2 नई टीमों के लिए लगेगी बोली

IPL New Teams Auction: 17 अक्टूबर को आईपीएल की 2 नई टीमों के लिए लगेगी बोली, कहां और कैसे होगा कार्यक्रम?
IPL New Teams Auction: इस दिन लगेगी आईपीएल की 2 नई टीमों के लिए लगेगी बोली- आईपीएल 2022 में 2 अन्य टीमों के आ जाने के बाद मुकाबला कुल 10 टीमों के बीच होगा। हालांकि अभी 2 नई टीमों के नामों का ऐलान होना बाकी है। बीसीसीआई इसी के प्रोसेस में लगा है। बीसीसीआई मीडिया […]

IPL New Teams Auction: इस दिन लगेगी आईपीएल की 2 नई टीमों के लिए लगेगी बोली- आईपीएल 2022 में 2 अन्य टीमों के आ जाने के बाद मुकाबला कुल 10 टीमों के बीच होगा। हालांकि अभी 2 नई टीमों के नामों का ऐलान होना बाकी है। बीसीसीआई इसी के प्रोसेस में लगा है। बीसीसीआई मीडिया राइट्स टेंडर और बीसीसीआई टाइटल स्पॉन्सरशिप टेंडर दोनों के लिए चयन प्रक्रिया ई-बोली से होगी। जबकि आईपीएल की 2 नई टीमों के लिए बोली कार्यक्रम आयोजित होगा। हमने आपको बताया था कि बोली प्रक्रिया 17 अक्टूबर को होगी, लेकिन अब बीसीसीआई ने इसमें बदलाव किया है. आईपीएल 2022 के लिए 2 नई टीमों की बोली प्रक्रिया 17 अक्टूबर 2021 की जगह 25 अक्टूबर (IPL 2022 New Teams Auction Date) को आयोजित की जाएगी। हां, ये भारत पाकिस्तान मैच के अगले दिन होगा।

एएनआई ने सोर्स के हवाले से लिखा था- 17 अक्टूबर को आईपीएल की नई टीमों के लिए बोली प्रक्रिया होगी, जबकि इस सिलसिले में पूछताछ के लिए 21 सितंबर का समय होगा।

IPL New Teams Auction – IPL 2021 – बीसीसीआई ने यूएई और ओमान में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए यूएई में अस्थाई ऑफिस खोला है, इसलिए उम्मीद है कि नीलामी कार्यक्रम भी यूएई में ही होगा। हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कार्यक्रम संबंधी स्थल को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढ़ें – एक साल में ऐसा क्या हुआ कि, PBKS Team ने 8.50 करोड़ में बिकने वाले इस खिलाड़ी को नेट गेंदबाज बना दिया

IPL New Teams Auction – बीसीसीआई ने नई टीम के लिए मांगे थे आवेदन

इससे पहले बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से जानकारी दी थी- आईपीएल 2022 के लिए नई टीम के इनविटेशन ऑफ टेंडर (बोली लगाने का समय) 5 अक्टूबर तक उपलब्ध होगा। इसके लिए कंपनियों को रिसीप्ट फीस के तौर पर 10 लाख रूपये जमा करने होंगे, ये फीस नॉन रिफंडेबल (वापस नहीं) होगी।

आईपीएल 2022 में शामिल होने वाली नई टीम के लिए बोली लगाने के लिए इच्छुक पार्टी मालिकाना अधिकार जाने के लिए ittipl2021@bcci.tv पर मेल करके प्राप्त कर सकती है। बोली जमा करने के लिए किसी भी इच्छुक पार्टी को आईटीटी (इन्विटेशन ऑफ टेंडर) खरीदना आवश्यक होगा। यहाँ बीसीसीआई ने साफ किया है कि सिर्फ आईटीटी को खरीदने से ही कोई पार्टी बोली लगाने का हकदार नहीं हो जाएगा। इसके लिए अन्य नियमों और शर्तों का पूरा होना भी शामिल होगा। बीसीसीआई ने ये अधिकार अपने पास रखा है कि वह किसी भी स्टार पर किसी भी बोली प्रकिया को रद्द या संशोधित कर सके।

 

 

Editors pick