Cricket
IPL 2023: इस बार आईपीएल में पहली बार नजर आएंगे ये 5 विदेशी खिलाड़ी, बेहतरीन प्रदर्शन करने में हैं माहिर-Check OUT

IPL 2023: इस बार आईपीएल में पहली बार नजर आएंगे ये 5 विदेशी खिलाड़ी, बेहतरीन प्रदर्शन करने में हैं माहिर-Check OUT

IPL 2023: इस बार आईपीएल में पहली बार नजर आएंगे ये 5 विदेशी खिलाड़ी, बेहतरीन प्रदर्शन करने में हैं माहिर-Check OUT
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिनों के समय बाकी है और खिलाड़ियों ने अपनी अपनी टीमों से जुड़ना भी शुरू कर दिया है। वहीं 31 मार्च (IPL 2023 Start Date) को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान गुजरात बनाम चेन्नई (GT vs CSK) […]

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिनों के समय बाकी है और खिलाड़ियों ने अपनी अपनी टीमों से जुड़ना भी शुरू कर दिया है। वहीं 31 मार्च (IPL 2023 Start Date) को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान गुजरात बनाम चेन्नई (GT vs CSK) की टीम के बीच भिड़ंत होगी। बता दें कि, आईपीएल में इस बार कई युवा खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। तो आइए हम उन पांच विदेशी खिलाड़ियों की बात करते हैं जो इस बार आईपीएल 2023 (IPL) में पहली बार नजर आएंगे।  Cricket News के लिए Hindi.insidesport.in के साथ जुड़े रहें।

कैमरन ग्रीन (Cameron Green)

ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) इस बार आईपीएल में पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे। ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 की नीलामी के दौरान 17.50 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। दाएं हाथ के बैटर ग्रीन मध्यम गति के तेज गेंदबाज भी हैं। 23 वर्षीय ग्रीन आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्होंने हाल में भारत दौरे पर टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में शतक जड़ा था।

हैरी ब्रूक (Harry Brook)

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) पिछले कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बार ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13. 25 करोड़ में खरीदा था। ब्रूक को क्रिकेट के हर फॉर्मेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ब्रूक ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। ब्रूक ने हाल में टेस्ट में 30 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया था। करियर के शुरुआती 9 पारियों में 800 रन बनाने वाले पहले बैटर हैं।

फिल साल्ट (Phil Salt)

इंग्लैंड के शानदार बल्ल्लेबाज फिल साल्ट (Phil Salt) भी आईपीएल में पहली खेलते हुए नजर आएंगे। साल्ट को इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रूपए में खरीदा था। दाएं हाथ के विकेटकीपर बैटर फिल साल्ट दिल्ली कैपिटल्स में बतौर विकेटकीपर भी भूमिका भी निभा सकते हैं। टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत चोटिल हैं। ऐसे में साल्ट भारतीय विकेटकीपर के विकल्प हो सकते हैं. वह पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलेंगे।

जो रूट (Joe Root)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) पहली आईपीएल में नजर आएंगे। रूट को उनके बेस प्राइस 1 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में खरीदा है। रूट ने 5 साल बाद आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम दिया। इससे पहले उन्होंने साल 2018 की नीलामी के लिए अपना नाम दिया था लेकिन तब किसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।

सिकंदर रजा (Sikandar Raza)

जिम्बाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) को पंजाब किंग्स इस बार ख़रीदा है। रजा को 50 लाख में पंजाब किंग्स ने आईपीएल नीलामी के दौरान खरीदा था। 36 साल के सिकंदर पहली बार आईपीएल में खेलेंगे। वह गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकते हैं। रजा लिमिटेड ओवर की क्रिकेट के लिए एक कंपलीट पैकेज हैं

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick