Cricket
IPL 2022: शिमरॉन हेटमायर बने पिता, शेयर की बच्चे के साथ प्यारी तस्वीर

IPL 2022: शिमरॉन हेटमायर बने पिता, शेयर की बच्चे के साथ प्यारी तस्वीर

IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से खेल रहे कैरिबियाई खिलाड़ी शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) पिता बन गए हैं। शिमरॉन हेटमायर ने इसी वजह से आईपीएल (IPL) से कुछ समय का ब्रेक भी लिया था, क्योंकि उनकी पत्नी मां बनने वाली थी। ऐसे में वह आईपीएल का बायो-बबल […]

IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से खेल रहे कैरिबियाई खिलाड़ी शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) पिता बन गए हैं। शिमरॉन हेटमायर ने इसी वजह से आईपीएल (IPL) से कुछ समय का ब्रेक भी लिया था, क्योंकि उनकी पत्नी मां बनने वाली थी। ऐसे में वह आईपीएल का बायो-बबल वातावरण छोड़ अपनी पत्नी (Shimron Hetmyer Wife Nirvani Hetmyer) के पास पहुंचे और अब उन्होंने अपने पिता बनने (Shimron Hetmyer bcomes Father) के बाद बच्चे के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने अपने बच्चे के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर को साझा किया है, इस तस्वीर में वह अपने बच्चे को गॉड में लिए नज़र आ रहे हैं। ये तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने अपने बच्चे का दुनिया में स्वागत किया और अपनी पत्नी के लिए लिखा कि वो उनसे बहुत प्यार करते हैं।

हेटमायर अपनी पत्नी निरवानी का साथ देने के लिए कुछ दिनों के लिए वेस्टइंडीज गए हैं। वो आईपीएल के प्लेऑफ मैच शुरु होने से पहले वापस अपनी टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

यह भी पढ़ें:  Asia Cup Cricket 2022: प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंकाई पीएम का घर फूंका, श्रीलंका क्रिकेट ने बुलाई आपात बैठक, एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मंडराया खतरा

आईपीएल के सीजन में राजस्थान की तरफ से खेल रहे हेटमायर अभी तक जबरदस्त फॉर्म में दीकहै आ रहे हैं। वह टीम को अकेले दम पर कई मैच जीता चुके हैं। हेटमायर राजस्थान के मध्यक्रम को संभालने के साथ-साथ तेज गति से रन बना रहे हैं और मैच फिनिश कर रहे हैं। हेटमायर इस सीजन में 11 मैचों में 72.75 की औसत और 166.29 की स्ट्राइक रेट से 291 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 21 छक्के लगाए हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick