Cricket
IPL 2022: जय शाह से मिले शेन वार्न के छोटे भाई, भेंट की शेन वार्न की आत्मकथा

IPL 2022: जय शाह से मिले शेन वार्न के छोटे भाई, भेंट की शेन वार्न की आत्मकथा

IPL 2022: बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने मंगलवार को शेन वार्न (Shane Warne) के भाई जेसन वार्न (Jason Warne) से मुलाक़ात की है। इस दौरान शेन वार्न के भाई ने उन्हें शेन वार्न की आत्मकथा (Autobiography of Shane Warne) ‘No Spin: My Autibiography’ भी भेंट की। जेसन वार्न ने जय शाह […]

IPL 2022: बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने मंगलवार को शेन वार्न (Shane Warne) के भाई जेसन वार्न (Jason Warne) से मुलाक़ात की है। इस दौरान शेन वार्न के भाई ने उन्हें शेन वार्न की आत्मकथा (Autobiography of Shane Warne) ‘No Spin: My Autibiography’ भी भेंट की।

जेसन वार्न ने जय शाह से उनके घर पर मुलाक़ात की। जय शाह ने इसकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। जय शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, “शेन वार्न के छोटे भाई जेसन वार्न से घर पर मिलना हुआ और उनकी मेजबानी करना बहुत अच्छा लगा। हमने विश्व क्रिकेट के प्रति वॉर्न के योगदान को याद किया, विशेष रूप से आईपीएल और वह समृद्ध विरासत जिसे वह पीछे छोड़ गए हैं। यहां आने के लिए और वार्नी की ऐतिहासिक यादगार चीजों के लिए जेसन को धन्यवाद।”

शेन वार्न को याद करते हुए मुंबई और राजस्थान के मैच में श्रद्धांजलि दी गई थी। इस मैच के दौरान जेसन वार्न भी मौजूद रहे थे। दरअसल, शेन वार्न ने आईपीएल 2008 में राजस्थान टीम की कप्तानी की थी। जब राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में आईपीएल के डेब्यू सीजन का खिताब जीता था, तो शेन वॉर्न ने ही उस टीम की कप्तानी की थी। उस सीजन में राजस्थान को किसी ने बड़ी टीम नहीं माना था लेकिन टीम चैंपियन बानी थी।

यह भी पढ़ें:  IPL 2022: सुनील गावस्कर ने खोला राहुल तेवतिया के आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का राज

बता दें कि थाईलैंड में 4मार्च को शेन वार्न का निधन हो गया था। 52 वर्षीय वॉर्न के असामयिक निधन ने दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया था, शेन वॉर्न की मृत्यु का कारण दिल का दौरा बताया गया था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick