Cricket
IPL 2022: आरसीबी के कोच Sanjay Bangar टीम से खुश, कहा- हमारी टीम हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेगी

IPL 2022: आरसीबी के कोच Sanjay Bangar टीम से खुश, कहा- हमारी टीम हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेगी

IPL 2022: RCB coach Sanjay Bangar टीम से खुश, कहा- हमारी टीम हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेगी , RCB, Sanjay Bangar, IPL 2022 Auction
IPL 2022-IPL 2022 Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन में चुनी गई आरसीबी की टीम से आरसीबी के हेड कोच संजय बांगर (RCB coach Sanjay Bangar) काफी खुश नजर आ रहे हैं। आरसीबी के कोच संजय बांगर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस के उनके टीम में जुड़ जाने से आरसीबी और मजबूत हो […]

IPL 2022-IPL 2022 Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन में चुनी गई आरसीबी की टीम से आरसीबी के हेड कोच संजय बांगर (RCB coach Sanjay Bangar) काफी खुश नजर आ रहे हैं। आरसीबी के कोच संजय बांगर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस के उनके टीम में जुड़ जाने से आरसीबी और मजबूत हो गई है।  खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Royal Challengers Bangalore (@royalchallengersbangalore)

IPL 2022-IPL 2022 Auction: आरसीबी ने भारतीय ऑलराउंडर हर्षल पटेल को 10.75 करोड़, श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा को 10.75 करोड़, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को 7.75 करोड़ और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को 7 करोड़ रुपये में खरीदा। ये खिलाड़ी आरसीबी की मेन लिस्ट में शामिल थे जिन्हें आरसीबी हर हाल में खरीदना चाहती थी।

RCB coach Sanjay Bangar: बांगर ने बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि “फाफ डु प्लेसिस के टीम से जुड़ने से बल्लेबाजी विभाग में मजबूती आएगी। वह एक अच्छे और अनुभवी बल्लेबाज हैं। उन्होंने उच्चतम स्तरों पर काम किया है। हम किसी ऐसे खिलाड़ी को देख रहे थे जो हमारे शीर्ष क्रम को मजबूत दे सके। इसीलिए हमने उन्हें खरीदा। खेल का शीर्ष क्रम वही बल्लेबाज संभआल सकता है जो विभिन्न प्रारूपों में खेलने के विविध अनुभव के साथ खएला हो। इसके साथ ही फाफ डु प्लेसिस में कप्तानी के भी गुण हैं।”

IPL 2022: बांगर (RCB coach Sanjay Bangar) ने आरसीबी की प्रेस रिलीज में कहा “हमे इस बात की खुशी है कि हमने ऑक्शन में एक संतुलित टीम बनाई है। हमारी प्लानिंग स्थिरता लाने की थी और साथ ही, एक टी20 टूर्नामेंट में बदलती परिस्थितियों के कारण भिन्नताएं भी थीं। हमारा लक्ष्य हर खिलाड़ी के लिए एक ठोस भूमिका रखना है जिसे हम उसी रूप में कुछ बैक-अप के साथ चुनते हैं। हमने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से प्रतिभाओं का एक अच्छा पूल हासिल किया है।”

बांगर ने गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा “जोश हेज़लवुड गेंदबाजी विभाग के लिए एक महान खिलाड़ी हैं। वह हमें हर बार दिखाता है कि वह सबसे गेंद के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। टी20 फॉर्मेट का उनके पास काफी अनुभव है।”

आरसीबी टीम: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, डेविड विली, शाहबाज अहमद, शरफेन रदरफर्ड, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, सिद्धार्थ कौल, जेसन बेहरनडॉर्फ, राज अंगद बावा, कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंग, आकाश दीप, अनीश्वर गौतम, लवनीथ सिसोदिया।

 

खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick