Cricket
IPL 2022: Hardik Pandya आईपीएल में करेंगे अहमदाबाद टीम की कप्तानी लेकिन Ranji Trophy में बड़ौदा टीम का हिस्सा नहीं

IPL 2022: Hardik Pandya आईपीएल में करेंगे अहमदाबाद टीम की कप्तानी लेकिन Ranji Trophy में बड़ौदा टीम का हिस्सा नहीं

IPL 2022: Hardik Pandya करेंगे Ahmedabad Team की कप्तानी लेकिन Ranji Trophy 2022 में बड़ौदा टीम का हिस्सा नहीं Captain Hardik Pandya
IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन के लिए 2 टीमें और शामिल हो गई हैं। एक लखनऊ सुपर जायंट्स और दूसरी अहमदाबाद (Ahmedabad Team) की टीम। अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने अभी तक अपनी टीम की नाम फाइनल नहीं किया है लेकिन उन्होंने अपने कप्तान का नाम घोषित कर दिया है। अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान (Captain […]

IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन के लिए 2 टीमें और शामिल हो गई हैं। एक लखनऊ सुपर जायंट्स और दूसरी अहमदाबाद (Ahmedabad Team) की टीम। अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने अभी तक अपनी टीम की नाम फाइनल नहीं किया है लेकिन उन्होंने अपने कप्तान का नाम घोषित कर दिया है। अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान (Captain Hardik Pandya) के रूप में हार्दिक पांड्या का नाम फाइनल किया है। हार्दिक (Hardik Pandya) आईपीएल में अहमदाबाद के लिए तो खेलेंगे लेकिन वे 10 फरवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) का भाग नहीं होंगे। बड़ौदा क्रिकेट संघ ने टूर्नामेंट के पहले चरण के लिये 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें हार्दिक का नाम नहीं है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

हार्दिक कमर की चोट और फिर ‘रिहैबिलिटेशन’ के कारण पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप से भारतीय टीम से बाहर है। टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजी नहीं करने के लिये उनकी काफी आलोचना हुई थी। उन्होंने दिसंबर 2018 के बाद से लाल गेंद से क्रिकेट नहीं खेला है। उम्मीद है कि वह आईपीएल के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। हार्दिक (Captain Hardik Pandya) अहमदाबाद टीम (Ahmedabad Team) के कप्तान हैं। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) में केदार देवधर को बड़ौदा टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि विष्णु सोलंकी उपकप्तान होंगे।

Ranji Trophy 2022: पिछले सप्ताह पीटीआई को दिये इंटरव्यू में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि वह उम्मीद करते हैं कि हार्दिक (Hardik Pandya) रणजी ट्रॉफी खेलेंगे ।

बड़ौदा टीम : केदार देवधर (कप्तान), विष्णु सोलंकी (उपकप्तान), प्रत्युष कुमार, शिवालिक शर्मा, कृणाल पंड्या, अभिमन्यु सिंह राजपूत, ध्रुव पटेल, मितेश पटेल, लुकमान मेरीवाला, बाबा सफीखान पठान, अतीत शेठ, भार्गव भट, पार्थ कोहली, शाश्वत रावत, सोयेब सोपारिया, कार्तिक काकाडे, गुरजिंदर सिंह मान, ज्योत्सनिल सिंह, निनाद राठवा, अक्षय मोरे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick