Cricket
IPL 2022: इंग्लिश प्लेयर Joe Root खेलना चाहते हैं आईपीएल का अगला संस्करण- रिपोर्ट

IPL 2022: इंग्लिश प्लेयर Joe Root खेलना चाहते हैं आईपीएल का अगला संस्करण- रिपोर्ट

IPL 2022: इंग्लिश प्लेयर Joe Root खेलना चाहते हैं आईपीएल का अगला संस्करण- रिपोर्ट
IPL 2022: इंग्लिश प्लेयर Joe Root खेलना चाहते हैं आईपीएल का अगला संस्करण- दुनिया की सबसे चर्चित क्रिकेट लीग में शुमार इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अगले संस्करण में टीमें (IPL 2022 Teams) 8 से बढ़कर 10 हो जाएंगी। बीसीसीआई (BCCI) जल्द 2 नई टीमों का एलान करेगा, और फिर लगभग सभी खिलाड़ियों […]

IPL 2022: इंग्लिश प्लेयर Joe Root खेलना चाहते हैं आईपीएल का अगला संस्करण- दुनिया की सबसे चर्चित क्रिकेट लीग में शुमार इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अगले संस्करण में टीमें (IPL 2022 Teams) 8 से बढ़कर 10 हो जाएंगी। बीसीसीआई (BCCI) जल्द 2 नई टीमों का एलान करेगा, और फिर लगभग सभी खिलाड़ियों को लेकर मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction) होगा। रिपोर्ट की माने तो इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रुट आईपीएल में अपना डेब्यू करना चाहते हैं और अगले साल होने वाले सीजन के लिए ऑक्शन में उपलब्ध रहेंगे। जो रुट नीलामी के लिए अपना नाम देंगे।

IPL 2022: पिछले साल Joe Root नीलामी में नहीं हुए थे शामिल

जो रुट 2018 के लिए नीलामी में उपलब्ध थे, लेकिन वह किसी टीम ने उनको नहीं खरीदा था। पिछले साल रुट ने आईपीएल के लिए हुई नीलामी में अपना नाम नहीं दिया था, हालांकि इससे पहले भी उन्होंने खेलने को लेकर इच्छा जाहिर की थी। डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार जो रुट चाहते हैं कि वह आईपीएल 2022 में खेलें। जो रुट के आईपीएल खेलने की संभावना इसलिए भी बढ़ जाती है, क्योंकि अगले साल 10 टीमें खिलाड़ियों की बोली लगाएगी।

यह भी पढ़ें – आईपीएल की दो नई टीमों के टेंडर में फिर देरी, अब तक 14 पार्टियों ने आवेदन किया, जानिए पूरी डिटेल्स

Indian Premier League 2022 – आईपीएल में खेलना चाहते हैं जो रुट

बीसीसीआई आईपीएल 2022 में 2 नई टीमों (IPL 2022 Teams) को लेकर आएगा, जिससे 16 अन्य विदेशी खिलाड़ियों के लिए मौका होगा टीम में शामिल होने का। अगले साल आईपीएल के लिए जो ऑक्शन (IPL 2022 Auction) होगा, उसमे लगभग सभी खिलाड़ी शामिल होंगे।

जो रुट की बात करें तो पिछले साल रुट ने कहा था- मैं आईपीएल में खेलना चाहता हूं, और इस लीग को अनुभव करना चाहता हूं। हालांकि नीलामी में भाग नहीं लेते हुए उन्होंने इसके पीछा इंटरनेशनल शेड्यूल का हवाला दिया था।

Also Read – David Warner is the face of SRH, we want his retention’: Sunrisers Hyderabad Fans’ open letter to team management

Editors pick