Cricket
IPL New Teams: आईपीएल की दो नई टीमों के टेंडर में फिर देरी, अब तक 14 पार्टियों ने आवेदन किया, जानिए पूरी डिटेल्स

IPL New Teams: आईपीएल की दो नई टीमों के टेंडर में फिर देरी, अब तक 14 पार्टियों ने आवेदन किया, जानिए पूरी डिटेल्स

IPL New Teams Tender की लिस्ट में Manchester United, formula 1 और Jindal Steel के मालिकों के नाम, IPL Mega Auction, IPL 2022 Process
IPL New Teams, IPL Mega Auction, IPL 2022 Process, IPL 2021 Final: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 2022 से 2 नई टीमें जुड़ जाएंगी। यानी कुल 10 टीमें टूर्नामेंट में होंगी। इन दो नई टीमों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टेंडर के लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत पहले से ही शुरू कर दी […]

IPL New Teams, IPL Mega Auction, IPL 2022 Process, IPL 2021 Final: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 2022 से 2 नई टीमें जुड़ जाएंगी। यानी कुल 10 टीमें टूर्नामेंट में होंगी। इन दो नई टीमों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टेंडर के लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत पहले से ही शुरू कर दी है। तब से अब तक आवेदन करने की तारीख को दूसरी बार आगे बढ़ाया गया है। वहीं, अभी आईपीएल 2021 सीजन भी अभी पूरा नहीं हुआ है। इसका खिताबी मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना है।

भारतीय बोर्ड ने अब आवेदन पत्र खरीदने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर कर दी है। सबसे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्त तय की गई थी। इसे बढ़ाकर 10 अक्टूबर किया गया था। अब दोबारा आखिरी तारीख को आगे बढ़ाया गया है। वहीं, आवेदन फॉर्म खरीदने की फीस 10 लाख रुपए तय की गई है, जो वापस नहीं की जाएगी।

IPL New Teams: इससे पहले जब आवेदन की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर तय की गई थी, तब यह बताया गया था कि 25 अक्टूबर तक दोनों नई टीमें तय कर दी जाएंगी। हालांकि, अब टेंडर की आखिरी तारीख बढ़ने से दोनों नई टीमें के नाम का खुलासा भी देरी से ही होगा।

10 लाख रुपए में मिल रहा टेंडर फॉर्म
बीसीसीआई (BCCI) के सीनियर अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ने आवेदन फॉर्म (ITT डॉक्यूमेंट्स) खरीदने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 20 अक्टूबर कर दिया है। जो भी पार्टी यह फॉर्म खरीदना चाहती है, उसे 10 लाख रुपए और जीएसटी चार्ज (अलग से) देना होगा। यह पेमेंट नॉन-रिफंडेबल है। इनके अलावा बाकी और भी नियम शर्तें हैं।

टीम खरीदने की बेस प्राइज 2 हजार करोड़ रुपए
IPL New Teams, IPL Mega Auction, IPL 2022 Process, IPL 2021 Final: नई टीम खरीदने के लिए बेस प्राइज 2 हजार करोड़ रुपए तय की गई है। टेंडर के जरिये पार्टियों द्वारा बोली लगाई जाएगी। अब तक 14 पार्टियों ने टेंडर डाला है। बोर्ड अधिकारी भी हैरान हैं कि इस बार 3500 करोड़ रुपए की बोली की उम्मीद है।

Editors pick