Cricket
IPL 2022: इंग्लैंड के चोटिल ऑलराउंडर Sam Curran ने कहा- आईपीएल ऑक्शन से हटने का फैसला सही था

IPL 2022: इंग्लैंड के चोटिल ऑलराउंडर Sam Curran ने कहा- आईपीएल ऑक्शन से हटने का फैसला सही था

IPL 2023 Auction LIVE: चेन्नई सुपर किंग्स Sam Curran को खरीदने को बेताब, कप्तान MS Dhoni ने जताई इंग्लिश ऑलराउंडर को टीम में वापस लाने की इच्छा: Follow IPL Auction LIVE
IPL 2022: पीठ की चोट से उबर रहे इंग्लैंड के आल राउंडर सैम करन (England All Rounder Sam Curran) ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इस सत्र में नहीं खेल पाने से निराश हैं लेकिन उन्हें लगता है कि नीलामी (IPL Auction 2022) से हटने का उनका फैसला सही था। […]

IPL 2022: पीठ की चोट से उबर रहे इंग्लैंड के आल राउंडर सैम करन (England All Rounder Sam Curran) ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इस सत्र में नहीं खेल पाने से निराश हैं लेकिन उन्हें लगता है कि नीलामी (IPL Auction 2022) से हटने का उनका फैसला सही था। करन ने कहा कि इसमें वापसी शायद उनके लिये जल्दबाजी होती क्योंकि वह अपने करियर की सबसे गंभीर चोट से उबर रहे हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेल चुके करन (Sam Curran) ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘मैं निराश हूं कि मैं नहीं खेल रहा हूं। घर से बैठकर इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) को देखना निराशाजनक है। मैं नीलामी (IPL Auction 2022) में शामिल होना चाहता था, लेकिन अंत में मैंने ऐसा नहीं किया, जो शायद सर्वश्रेष्ठ फैसला था। मुड़कर देखूं तो आइपीएल शायद थोड़ा जल्दबाजी होता। ’’

IPL 2022: बायें हाथ के मध्यम गति के 23 साल के गेंदबाज को पिछले साल अक्टूबर में आईपीएल के दूसरे चरण के दौरान पीठ के निचले हिस्से में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ हो गया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से किसी चरण में आईपीएल में वापस जाना चाहता हूं क्योंकि आप अपने टी20 खेल के बारे में वहां काफी कुछ सीखते हो। यह ऐसा टूर्नामेंट है जहां आप सिर्फ क्रिकेट के बारे में ही बात करते और सीखते हो। आप सुबह के नाश्ते पर जाओ तो आप सुपरस्टार के साथ बैठे होते हो और खेल के बारे में बातचीत कर रहे होते हो। ’’

IPL 2022: वह अगले हफ्ते एजबेस्टन में वारविकशर के खिलाफ सरे के काउंटी चैम्पियनशिप के शुरूआती मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं जबकि उनका ध्यान जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिये और अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के लिये टीम में अपना स्थान हासिल करने पर लगा होगा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick