Cricket
IPL 2022: डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट Mike Hesson ने Luvnith Sisodia के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

IPL 2022: डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट Mike Hesson ने Luvnith Sisodia के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

IPL 2022: डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट Mike Hesson ने Luvnith Sisodia के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर RCB, Mike Hesson Social Media
IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन के लिए आरसीबी (RCB) ने अभी से तैयारी करना शुरू कर दिया है। आरसीबी का हिस्सा और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हसन ने सोशल मीडिया (Mike Hesson Social Media) पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वे लवनीथ सिसोदिया (Luvnith Sisodia) के साथ नेट्स पर कुछ बातचीत […]

IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन के लिए आरसीबी (RCB) ने अभी से तैयारी करना शुरू कर दिया है। आरसीबी का हिस्सा और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हसन ने सोशल मीडिया (Mike Hesson Social Media) पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वे लवनीथ सिसोदिया (Luvnith Sisodia) के साथ नेट्स पर कुछ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mike H (@hesson_mike)

कर्नाटक के बाएं हाथ के बल्लेबाज लवनीथ ने एक कॉर्पोरेट वनडे टूर्नामेंट के मैच में अपनी ट्रिपल सेंचुरी बनाई। वनडे इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर 264 रन का है, जो रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे। लवनीथ सिसोदिया ने कॉर्पोरेट वनडे मैच में खेलते हुए केवल 129 गेंदों पर 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 312 रन जड़े। उनकी इस पारी में 2 दर्जन से भी अधिक छक्के-चौके शामिल रहे। उन्होंने 26 छक्के जड़े, तो इतने ही चौके भी लगाए। इस मैच में उनके सामने विरोधी टीम काफी परेशान नजर आई।

बेंगलुरु ने इन खिलाड़ियों को किया रीटने
विराट कोहली – 15 करोड़
ग्लेन मैक्सवेल- 11 करोड़
मोहम्मद सिराज- 7 करोड़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज/विकेटकीपर
विराट कोहली – 15 करोड़
फाफ डु प्लेसिस (7 करोड़)
दिनेश कार्तिक (5.50 करोड़) (W)
अनुज रावत (3.40 करोड़) (W)
फिन एलन (0.80 करोड़) (W)
लवनीथ सिसोदिया (20 लाख) (W)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑलराउंडर
ग्लेन मैक्सवेल- 11 करोड़
वानिंदु हसारंगा (10.75 करोड़)
शाहबाज अहमद (2.40 करोड़)
महिपाल लोमरोर (0.95 करोड़)
शेरफेन रदरफोर्ड (1 करोड़)
सुयश प्रभुदेसाई (30 लाख)
अनीश्वर गौतम (20 लाख)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज
हर्षल पटेल (10.75 करोड़)
मोहम्मद सिराज- 7 करोड़
जोश हेजलवुड (7.75 करोड़)
डेविड विली (2 करोड़)
जेसन बेहरनडॉर्फ (75 लाख)
चामा मिलिंद (25 लाख)
आकाश दीप (20 लाख)
कर्ण शर्मा (50 लाख)
सिद्धार्थ कौल (75 लाख)

बैंगलोर की संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदू हसरंगा, शेफरेन रदरफोर्ड, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, डेविड विली, जेसन बेहरनडॉर्फ।

IPL 2022: आरसीबी को अब तक आईपीएल में कोई भी खिताब नसीब नहीं हुआ है। बेंगलुरु तीन बाद फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी। टीम 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन तीनों बार फाइनल मैच हार गई। इसके यह टीम चार बार प्लेऑफ में पहुंचकर टूर्नामेंट से बाहर हुई है। कुल मिलाकर आईपीएल के 14 सीजन में यह टीम सात बार प्लेऑफ में पहुंची है, लेकिन नॉकआउट मैच में हार कर बाहर हुई है।

 

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick