Cricket
IPL 2022: सीजन शुरू होने से पहले ही Chennai Super Kings ने तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड

IPL 2022: सीजन शुरू होने से पहले ही Chennai Super Kings ने तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड

IPL 2022: Chennai Super Kings ने तोड़े सारे मूल्यांकन रिकॉर्ड, भारत का पहला यूनिकॉर्न स्पोर्ट्स बना MS Dhoni, CSK, IPL Champion
IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में 4 बार आईपीएल चैंपियन (IPL Champion) रही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने इस सीजन में मैदान पर उतरने से पहले ही बड़े रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार तक सीएसके (CSK) भारत का पहला स्पोर्ट्स यूनिकॉर्न बन गया है। CSK का मार्केट […]

IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में 4 बार आईपीएल चैंपियन (IPL Champion) रही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने इस सीजन में मैदान पर उतरने से पहले ही बड़े रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार तक सीएसके (CSK) भारत का पहला स्पोर्ट्स यूनिकॉर्न बन गया है। CSK का मार्केट कैप अब 7,600 करोड़ पार कर गया है और ग्रे मार्केट में उनके शेयर 210-225 प्राइस बैंड के रिकॉर्ड मूल्य पर कारोबार कर रहे हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

IPL 2022: सिर्फ इतना ही नहीं सीएसके (CSK) ने एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है। सीएसके (Chennai Super Kings) का मौजूदा मार्केट कैप मूल इकाई इंडिया सीमेंट्स के मार्केट कैप से ज्यादा है। शुक्रवार को मार्केट क्लोजर पर स्टॉक वैल्यू के अनुसार अग्रणी सीमेंट कंपनी का मार्केट कैप 6,869 करोड़ था। सीएसके का मार्केट कैप फिलहाल 7.600 करोड़ के आसपास है।

IPL 2022: सीएसके ने पिछले सीजन में आईपीएल खिताब जीता था और इसके कारण ग्रे-मार्केट में इसके शेयर की कीमत में वृद्धि हुई थी। संजीव गोयनका के RPSG ग्रुप ने 7,000 करोड़ से ज्यादा की बोली लगाकर IPL की लखनऊ फ्रेंचाइजी खरीदी और CVC कैपिटल ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को 5,625 करोड़ में खरीदा। CSK के शेयर की कीमत और बढ़ गई।

IPL 2022: आईपीएल फाइनल के सप्ताह में शेयर 110-120 रुपये पर कारोबार कर रहा था लेकिन वर्तमान में 210-225 रुपये मूल्य-बैंड पर कारोबार कर रहा है। अनौपचारिक बाजार में 3 महीने पहले शेयर 90-100 रुपये पर कारोबार कर रहा था। सीएसके के शेयर की कीमत नवंबर 2018 में 12-15 रुपये के स्तर से केवल तीन सालों में 2,000 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गई है।

IPL 2022: “ब्रांड सीएसके ब्रांड इंडिया सीमेंट्स को पछाड़ देगा। अगर आप अमेरिका में फ्रेंचाइजी-आधारित लीगों के इतिहास को देखें, तो यह सब कुछ आगे निकल जाएगा। भारत में क्रिकेट के प्रति दीवानगी बहुत है। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, लोग सड़क फ्रैंचाइजी-आधारित लीगों को प्राथमिकता देंगे। ” – इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन को हाल ही में एक मीडिया आउटलेट ने पद से हटा दिया था।

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की कंपनी में 6.04 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। जबकि प्रमुख निवेशक राधाकिशन दमानी की 2.39 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। सीएसके देश की एकमात्र खेल टीम है जिसके शेयर सार्वजनिक निवेश के लिए उपलब्ध हैं, और अपने ऑन-फील्ड प्रदर्शन के कारण रुचि आकर्षित करते हैं।

आईपीएल मेगा ऑक्शन में तीन सप्ताह से भी कम का समय बचा है। सीएसके और धोनी ने आईपीएल ऑक्शन की तैयारियां शुरू कर दी है। एमएस धोनी 12 और 13 फरवरी को होने वाली मेगा नीलामी के लिए बैंगलोर जाने से पहले चेन्नई में हैं। हालिया जानकारी के अनुसार फ्रेंचाइजी मॉक-ऑक्शन अभ्यास करेगी और खुद को बिग-डे के लिए तैयार करेगी।

सीएसके ने आईपीएल 2022 को रिटेन किया

  • Ravindra Jadeja (16 करोड़ रुपए)
  • MS Dhoni (12 करोड़ रुपए)
  • Moeen Ali (8 करोड़ रुपए)
  • Ruturaj Gaikwad (6 करोड़ रुपए)

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick