Cricket
IPL 2022: RCB की जीत पर एबी डीविलियर्स ने दी टीम को बधाई, जानिए क्या कहा

IPL 2022: RCB की जीत पर एबी डीविलियर्स ने दी टीम को बधाई, जानिए क्या कहा

IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व खिलाड़ी एबी डीविलियर्स (AB De Villiers) ने एलिमिनेटर (IPL Eliminator) मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाफ 14 रनों से मिली जीत पर अपनी टीम को बधाई दी है। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी की टीम ने रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के नाबाद 112 रनों की […]

IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व खिलाड़ी एबी डीविलियर्स (AB De Villiers) ने एलिमिनेटर (IPL Eliminator) मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाफ 14 रनों से मिली जीत पर अपनी टीम को बधाई दी है। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी की टीम ने रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के नाबाद 112 रनों की मदद से 208 रनों (RCB beat LSG) का विशाल लक्ष्य बनाया था। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

आरसीबी को बधाई देने के लिए एबी डीविलियर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट शेयर किया। उन्होंने लिखा “RCB RCB RCB” ,रजत पाटीदार की शानदार बल्लेबाज़ी को लेकर भी डीविलियर्स ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, “रजत पाटीदार, WOW”

रजत पाटीदार ने अब आईपीएल के इतिहास में प्लेऑफ में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाडी बन गए हैं। रजत ने 49 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 112 रन बनाए। दूसरी पारी में लखनऊ सुपरजाइंट्स बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 193 रन ही बना पाए थे।

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Eliminator: हार के बाद गुस्से में गौतम गंभीर ने लगाई केएल राहुल की क्लास, फोटो हो रहा है जमकर वायरल

एबी डीविलियर्स ने आरसीबी के लिए 184 मैच खेले हैं और 39। 70 के औसत से 5162 रन बनाए हैं। एबी डीविलियर्स आरसीबी के सबसे सफल खिलाडियों में से एक रहे हैं। उन्होंने आरसीबी के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। आरसीबी के लिए उनका सर्वोच्च स्कोर 133 रन रहा है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick