Cricket
IPL 2022: ‘डेथ ओवरों’ में इन 5 गेंदबाज़ों का रहा सबसे बेहतर इकॉनमी रेट

IPL 2022: ‘डेथ ओवरों’ में इन 5 गेंदबाज़ों का रहा सबसे बेहतर इकॉनमी रेट

IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में इस बार 2 नयी टीमें जुड़ने के बाद कईं ऐसी प्रतिभाएं (IPL Talents) भी देखने को मिल रही हैं, जिन्हे अक्सर हम नहीं देख पाते हैं। कईं ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से आखिरी ओवर में मैच को जीता ले जाते हैं, वहीं ऐसे भी गेंदबाज़ […]

IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में इस बार 2 नयी टीमें जुड़ने के बाद कईं ऐसी प्रतिभाएं (IPL Talents) भी देखने को मिल रही हैं, जिन्हे अक्सर हम नहीं देख पाते हैं। कईं ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से आखिरी ओवर में मैच को जीता ले जाते हैं, वहीं ऐसे भी गेंदबाज़ हैं जो आखिरी ओवरों (Death Overs Bowling) में शानदार गेंदबाज़ी कर के अपनी टीम के लिए रन बचाकर टीम को जीत दिला रहे हैं। आइये आईपीएल 2022 में आखिरी ओवरों में सबसे बेहतर इकॉनमी (Best Economy Bowlers in Death Overs) वाले 5 गेंदबाज़ों के बारे में जानते हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

5. मुस्ताफ़िज़ुर रहमान (9.46)

बांगलादेशी तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने २ करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा था। रहमान इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर हैं। मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने इस सीजन में 8 मैचों में आखिरी ओवर में 90 गेंदें फेंकी हैं, जिनमें सिर्फ 142 रन दिए हैं। डेथ ओवरों में उनका इकॉनमी रेट 9.46 का है। रहमान ने अपने डेथ ओवर में 6 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

4. डीजे ब्रावो (9.0)
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी और वेस्टइंडीज के आल-राउंडर डीजे ब्रावो इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। उनका इकॉनमी रेट डेथ ओवरों में 9.0 का रहा है। अपने 8 मैचों में उन्होंने आखिरी ओवरों में 70 गेंदे की है और उनपर 105 रन लुटाये हैं। इस दौरान उन्होंने 9 विकेट भी लिए है। 8 मैचों में इस गेंदबाज़ ने अपने आखिरी ओवरों में कुल 3 ही छक्के खाए हैं।

3. भुवनेश्वर कुमार (8.58)
भारतीय अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ और स्विंग किंग कहे जाने वाले भुनेश्वर कुमार भी किसी से पीछे नहीं है। इस लिस्ट में वो अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं और तीसरे पायदान पर हैं। अभी तक अपने 9 मैचों में भुवनेश्वर कुमार ने अपने डेथ ओवरों यानी 16-20 ओवरों के बीच में 79 गेंदे डाली हैं, जिनपर कुल 113 रन दिए है। उनका इकॉनमी रेट 8.58 का रहा है और इस दौरान भुवी ने 7 विकेट भी लिए हैं।

2. जसप्रीत बुमारह (8.12)
मुंबई इंडियंस के खेमें में एक ही गेंदबाज़ ऐसा है जिसने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन किया है और वो है जसप्रीत बुमराह। जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं और उन्होंने डेथ ओवरों में 8 मैचों में 62 गेंदें डाली हैं, जिसपर उन्होंने 8.12 के इकॉनमी रेट से 84 रन दिए हैं, लेकिन वह कुल 2 विकेट ही ले पाए।

1. अर्शदीप सिंह (7.20)
पंजाब की खोज कहे जाने वाले अर्शदीप ने डेथ ओवरों में अपनी गेंदबाज़ से सबको प्रभावित किया है। डेथ ओवरों में बेस्ट इकॉनमी की इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं। हालंकि वह ज्यादा विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए हैं, लेकिन उन्होंने 7 मैचों में डेथ ओवरों में 60 गेंदे फेंकी हैं जिनपर कुल 72 रन दिए हैं। 16 से 20 ओवरों के बीच गेंदबाज़ी करते हुए 7 मैचों में उन्हें 1 छक्का और 4 चौके ही लगे हैं और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.20 का रहा है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick