Cricket
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स के Yashasvi Jaiswal का सपना हुआ पूरा, मिला अपने आइडल Sachin Tendulkar के साथ ट्रेनिंग करने का खास मौका

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स के Yashasvi Jaiswal का सपना हुआ पूरा, मिला अपने आइडल Sachin Tendulkar के साथ ट्रेनिंग करने का खास मौका

IPL 2021 in UAE: Rajasthan Royals के Yashasvi Jaiswal का सपना हुआ पूरा, मिला अपने आइडल Sachin Tendulkar के साथ ट्रेनिंग करने का मौका
IPL 2021- Rajasthan Royals Yashasvi Jaiswal: राजस्थान रॉयल्स के युवा स्टार यशस्वी जायसवाल के लिए पिछले कुछ सप्ताह काफी सुनहरे रहे हैं। इस 19 साल के बल्लेबाज का उनके आइडल और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ वन-ऑन-वन सेशन खेलने का सपना पूरा हुआ। आईपीएल से पहले रॉयल्स के स्क्वाड के साथ जुड़ने के लिए तैयार […]

IPL 2021- Rajasthan Royals Yashasvi Jaiswal: राजस्थान रॉयल्स के युवा स्टार यशस्वी जायसवाल के लिए पिछले कुछ सप्ताह काफी सुनहरे रहे हैं। इस 19 साल के बल्लेबाज का उनके आइडल और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ वन-ऑन-वन सेशन खेलने का सपना पूरा हुआ। आईपीएल से पहले रॉयल्स के स्क्वाड के साथ जुड़ने के लिए तैयार जायसवाल इस वक्त दुबई में अपने होटल रूम में क्वारंटाइन पर मौजूद हैं। IPL 2021 in UAE, Rajasthan Royals, Yashasvi Jaiswal, Sachin Tendulkar

उन्होंने भारतीय दिग्गज के साथ बातचीत करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मेरे आदर्श हमेशा सचिन तेंदुलकर रहे हैं, और मैं वास्तव में भाग्यशाली था कि ओमान दौरे से पहले मेरी उनसे बातचीत हुई। मुझे खुशी है कि मुंबई से ओमान के लिए रवाना होने से पहले मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें एक सत्र के लिए आमंत्रित किया।”

यशस्वी जायसवाल को सचिन तेंदुलकर से टिप्स मिले। मुंबई के युवा क्रिकेटर ने कहा, “मैं चाँद पर था जब मुझे पहली बार पता चला कि वो वहाँ आने वाले हैं और जब मुझे उनसे लंबी बात करने का मौका मिला, तो वह बेहद विनम्र थे और उन्होंने कुछ स्किल्स पर मेरी मदद की जहाँ उन्हें लगा कि मैं सुधार कर सकता हूं। यह देखकर अच्छा लगा कि उनके जैसे दिग्गज को मेरे खेल के बारे में पता था और यह निश्चित रूप से मेरे लिए बहुत खुशी का पल था। मैं अपने खेल में उन चीजों को लागू करने और मैदान पर खुद को बेहतर तरीके से साबित करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.”

IPL 2021 – Rajasthan Royals Yashasvi Jaiswal: जायसवाल ने हाल ही में ओमान को वनडे सीरीज में हराने में मुंबई टीम के लिए अहम रोल निभाया था। ओमान के खिलाफ अपने हालिया प्रदर्शन के बारे में बताते हुए यशस्वी ने कहा कि वह खुश हैं कि उन्होंने टीम टीम को जीत दिलाने के लिए अच्छी क्रिकेट खेली।

उन्होंने कहा, “आईपीएल के बड़े मैचों से पहले यह मेरे लिए एक अच्छे अभ्यास की तरह था। काफी समय हो गया था जब मैंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला हो और ओमान जैसी अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ खेलना निश्चित रूप से अच्छी तैयारी है। मुझे खुशी है कि मैं कुछ रन बना सका और अपनी टीम के लिए कुछ मैच जीत सका।”

वनडे और टी20 सीरीज में 90, 82 और 75 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ कुल 300 के करीब रन बनाने वाले यशस्वी का कहना है कि आईपीएल के दौरान संयुक्त अरब अमीरात में समान परिस्थितियों में खेलने में उन्हें मदद मिलेगी।

युवा खिलाड़ी ने कहा, “संयुक्त अरब अमीरात से समान परिस्थितियों में ओमान के खिलाफ ये मेरे लिए बहुत अच्छी सीरीज रही। मैं इस समय जिस तरह से अपना क्रिकेट खेल रहा हूं उससे मैं खुश हूं और मैं आईपीएल में इन प्रदर्शनों को ज्यादा मजबूत लाइन-अप के खिलाफ दोहराने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।”

ऑफ-सीजन के दौरान ट्रेनिंग का मौका मिलने पर यशस्वी ने नागपुर में रॉयल्स की अत्याधुनिक सुविधाओं का उपयोग किया और कहा कि उन्होंने कुछ क्षेत्रों में सुधार किया है। IPL 2021 in UAE, Rajasthan Royals, Yashasvi Jaiswal, Sachin Tendulkar

ये भी पढ़ें – Jos Buttler के घर आई खुशियां, पत्नी Louise Webber ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म, RR Team ने भेजी शुभकामनाएं

Editors pick