Cricket
IPL 2021: RCB के बाहर होने के बाद Virat Kohli ने शेयर किया इमोशनल मैसेज, जानिए क्या लिखा

IPL 2021: RCB के बाहर होने के बाद Virat Kohli ने शेयर किया इमोशनल मैसेज, जानिए क्या लिखा

IPL 2021: बाहर होने के बाद Virat Kohli ने शेयर किया मैसेज- Indian Premier League, Virat Kohli emotional message, Royal Challengers Bangalore
IPL 2021- Virat Kohli emotional message: शारजाह में आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में सोमवार (11 अक्टूबर) को कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया। इस हार के साथ ही आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) का सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो गया। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर […]

IPL 2021- Virat Kohli emotional message: शारजाह में आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में सोमवार (11 अक्टूबर) को कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया। इस हार के साथ ही आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) का सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो गया। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर फैंस को धन्यवाद कहा। कोहली का बतौर कप्तान आईपीएल (Indian Premier League) में यह आखिरी मैच था। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

IPL 2021- Virat Kohli emotional message: कोहली ने लीग के यूएई चरण की शुरुआत से पहले घोषणा की थी कि फ्रेंचाइजी के लीडर के रूप में यह उनका आखिरी सीजन होगा। कोहली ने ट्विटर पर लिखा, “हमें वह रिजल्ट नहीं मिला जो हम चाहते थे, लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों के जज्बे से मैं खुश हूं। यह एक निराशाजनक अंत है, लेकिन हम अपना सिर ऊंचा रख सकते हैं। आपके निरंतर समर्थन के लिए सभी प्रशंसकों, टीम मैनेजमेंट और सहयोगी कर्मचारियों को धन्यवाद।”

IPL 2021- Virat Kohli emotional message: इससे पहले विराट ने मैच समाप्त होने के बाद कहा था कि वह जब तक इस टूर्नामेंट में खेलेंगे, इसी टीम के साथ जुड़े रहेंगे। आरसीबी को एलिमिनेटर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को चार विकेट से हरा दिया। उन्होंने मैच के बाद कहा,‘‘मैंने टीम में ऐसा कल्चर तैयार करने की कोशिश की है जिसमें युवा आकर आक्रामक खेल दिखा सकें। मैंने भारतीय टीम के लिए भी यही करने की कोशिश की है। मैं इतना ही कहूंगा कि मैने अपना 120 प्रतिशत टीम को दिया और बतौर खिलाड़ी इसके बाद भी देता रहूंगा।’’

IPL 2021, Virat Kohli, RCB, Indian Premier League, IPL 2021 in UAE, IPL, royal challengers bangalore, Virat Kohl Twitter, Virat Kohli Instagram

ये भी पढ़ें- IPL 2021: RCB फैंस मायूस ना होना, Virat Kohli ने मैच हारने के बाद कही ये बातें जो फैंस को खुश कर देगी, Video

Royal Challengers Bangalore-Indian Premier League: कोहली ने कहा,‘‘अब अगले तीन साल के लिए नए सिरे से टीम बनाने का समय है। मैं आरसीबी के लिए ही खेलूंगा। मेरे लिए वफादारी बहुत मायने रखती है और इस टीम के साथ मेरा जुड़ाव आईपीएल में मेरे आखिरी दिन तक रहेगा।’’ केकेआर के हाथों करीबी हार के बारे में उन्होंने कहा,‘‘बीच के ओवरों में उनके स्पिनरों ने दबदबा बनाया और विकेट लेते रहे। हमने शुरूआत अच्छी की लेकिन उसे कायम नहीं रख सके। हमारी खराब बल्लेबाजी से ज्यादा उनकी उम्दा गेंदबाजी का मामला था।’’

Royal Challengers Bangalore-Indian Premier League: कोहली ने कहा,‘‘हमने आखिर तक कोशिश की लेकिन बल्लेबाजी में 15 रन पीछे रह गए और गेंदबाजी में कुछ बड़े ओवर से चूक गए। सुनील नरेन ने आज दिखा दिया कि वह आईपीएल में लगातार विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से क्यों हैं। नारेन, शाकिब और वरूण तीनों ने शानदार गेंदबाजी की और हमारे बल्लेबाज खुलकर खेल ही नहीं सके।’’

Also Read: IPL 2021: Virat Kohli bids goodbye to RCB captaincy with heartfelt message for fans – Check out

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick