Cricket
CSK vs PBKS IPL 2021: प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए Punjab Kings ने Chennai Super Kings को 13 ओवर में ही हराया, KL Rahul ने खेली विस्फोटक पारी

CSK vs PBKS IPL 2021: प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए Punjab Kings ने Chennai Super Kings को 13 ओवर में ही हराया, KL Rahul ने खेली विस्फोटक पारी

CSK vs PBKS IPL 2021: Punjab Kings ने Chennai Super Kings को हराया, MS Dhoni के खिलाफ KL Rahul ने दर्ज की बड़ी जीत- IPL Playoff Race
CSK vs PBKS IPL 2021- Punjab Kings beats Chennai Super Kings:: आईपीएल 2021 का 53वां मैच पंजाब किंग्स ने अपने नाम कर लिया है। दुबई में खेले गए मैच में गुरुवार (7 सितंबर) को पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी […]

CSK vs PBKS IPL 2021- Punjab Kings beats Chennai Super Kings:: आईपीएल 2021 का 53वां मैच पंजाब किंग्स ने अपने नाम कर लिया है। दुबई में खेले गए मैच में गुरुवार (7 सितंबर) को पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद चेन्नई टीम से 135 रन का आसान लक्ष्य मिला। इसके जवाब में कप्तान लोकेश राहुल ने 98 रन की नाबाद पारी खेलते हुए 13 ओवर में ही 139 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। इससे पंजाब टीम का नेटरनरेट काफी हद तक सुधरा है। अब टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के चांस भी हैं। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

IPL 2021, Punjab Kings beats Chennai Super Kings: पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने 42 बॉल 98 रन की पारी खेली। उन्होंने 8 छक्के और 7 चौके लगाए। चेन्नई टीम के लिए शार्दूल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, जबकि दीपक चाहर को एक सफलता मिली। पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की जीत, और फिर मुंबई इंडियंस पर सनराइजर्स हैदराबाद की जीत की दुआ करनी होगी। राजस्थान और हैदराबाद को बड़े मार्जिन से जीतना होगा।

Punjab Kings beats Chennai Super Kings, CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स की पारी के अपडेट्स…

  • 13वां ओवर शार्दूल ठाकुर ने किया। इसमें पहली ही बॉल पर एडेन मार्कराम कैच आउट हो गए। इसके बाद राहुल ने दोबारा मोर्चा संभाला और एक चौके के अलावा आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर मैच अपने नाम किया।
  • 12वां ओवर ड्वेन ब्रावो लेकर आए। इसमें लोकेश राहुल ने 2 लंबे छक्के जड़ते हुए कुल 20 रन बनाए। यहां से पंजाब टीम को जीत के लिए 48 बॉल पर 9 रन की जरूरत।
  • 11वां ओवर दीपक चाहर ने किया। इसमें शानदार छक्का जड़ा। इसी के साथ दीपक के इस आखिरी ओवर में 14 रन बने।
  • 10वां ओवर ड्वेन ब्रावो लेकर आए। इसमें भी पंजाब किंग्स की आतिशी पारी नहीं रुकी और एडेन मार्कराम ने शानदार छक्का जड़ते हुए ओवर से 12 रन निकाले।
  • 9वां ओवर दोनों टीम के लिए मिला-जुला रहा। इसमें पहले लोकेश राहुल ने एक शानदार छक्का लगाते हुए ओवर में 9 रन बनाए। इसके बाद आखिरी बॉल पर दीपक चाहर ने शाहरुख खान को अपना शिकार बनाया।
  • 8वां ओवर स्पिनर रविंद्र जडेजा ने किया। इसमें लोकेश राहुल ने आईपीएल में अपनी 27वीं फिफ्टी पूरी की। इसके बाद एक छक्का जड़ते हुए ओवर में 9 रन निकाले।
  • 7वां ओवर शार्दूल ठाकुर लेकर आए। इसमें लोकेश राहुल ने छक्का और एक चौका जड़ा। इसके बाद सिंगल लेते हुए ओवर में 11 रन बनाए।
  • छठा ओवर जोश हेजलवुड ने ही किया। राहुल ने पहली बॉल पर चौका लगाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद हेजलवुड ने सधी हुई गेंदबाजी की और ओवर में सिर्फ 5 ही रन दिए।
  • 5वां ओवर चेन्नई टीम के लिए बेहद शानदार रहा। शार्दूल ठाकुर ने इसमें 2 शिकार किए। पहले मयंक अग्रवाल को LBW किया। हालांकि, मयंक यदि DRS लेते तो बच सकते थे, क्योंकि बॉल स्टंप्स से बाहर जा रही थी। इसके बाद शार्दूल ने सरफराज खान को बिना खाता खोले कैच आउट कराया।
  • चौथा ओवर लेकर आए जोश हेजलवुड काफी महंगे साबित हुए। लोकेश राहुल ने ओवर में 2 चौके और एक छक्का लगाते हुए कुल 15 रन निकाले। इसी के साथ राहुल पंजाब फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा 2483+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
  • तीसरा ओवर दीपक चाहर ने ही किया। पहली ही बॉल पर लोकेश राहुल ने छक्का लगाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद 5वीं बॉल पर मयंक अग्रवाल ने चौका जड़ते हुए ओवर में कुल 14 रन बनाए।
  • दूसरा ओवर जोश हेजलवुड लेकर आए। इसमें सिर्फ 2 ही रन बने। ओवर की चौथी बॉल लोकेश राहुल के हेलमेट में लगी। हालांकि, अच्छी बात है कि कुछ हुआ नहीं और थोड़ी देर बाद फिर खेल शुरू हो गया।
  • पहला ओवर तेज गेंदबाज दीपक चाहर लेकर आए। इसमें शुरुआती 4 बॉल में सिर्फ 2 रन बने, लेकिन आखिरी 2 बॉल में लोकेश राहुल ने लगातार 2 चौके जमाए। ओवर में 11 रन बने।

CSK vs PBKS IPL 2021, Punjab Kings beats Chennai Super Kings:  डु प्लेसिस की फिफ्टी से संभली चेन्नई टीम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 61 रन पर ही कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत चेन्नई की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद फाफ डु प्लेसिस ने एक छोर संभाले रखा और 55 बॉल पर 76 रन की पारी खेलते हुए टीम को संभाला। इसके बदौलत चेन्नई टीम ने 6 विकेट गंवाकर 134 रन बनाए। डु प्लेसिस ने रविंद्र जडेजा के साथ 45 बॉल पर 67 रन की अहम पार्टनरशिप की। वही, पंजाब के लिए क्रिस जॉर्डन और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई को 1-1 सफलता मिली।

ये भी पढ़ें- Deepak Chahar Engagement: दीपक चाहर का रोमांटिक अंदाज, स्टेडियम में किया गर्लफ्रेंड को प्रोपोज; Watch Video

IPL 2021, Punjab Kings beats Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के अपडेट्स…

  • 20वें ओवर की पहली ही बॉल पर डु प्लेसिस ने चौका और दूसरी बॉल पर छक्का जड़ा। इसके बाद मोहम्मद शमी ने तीसरी बॉल पर डु प्लेसिस को कैच आउट कराया। पारी के इस आखिरी ओवर में कुल 16 रन बने।
  • 19वां ओवर अर्शदीप सिंह ने किया। अपने इस आखिरी ओवर में अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 10 रन ही दिए। इसी ओवर में फाफ डु प्लेसिस ने फिफ्टी भी पूरी की और उसके बाद एक छक्का जड़ा।
  • 18वां ओवर क्रिस जॉर्डन लेकर आए। इसमें फाफ डु प्लेसिस ने अपनी फिफ्टी पूरी की। यह आईपीएल में उनका 21वां अर्धशतक रहा। ओवर में डु प्लेसिस ने लगातार 2 चौके जड़ते हुए 12 रन बनाए।
  • 17वां ओवर अर्शदीप सिंह ने किया। इसमें फाफ डु प्लेसिस ने शानदार चौका जड़ा। इसके अलावा सिंगल-डबल मिलाकर ओवर में कुल 10 रन बने।
  • 16वां ओवर लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने इस ओवर में सिर्फ 4 ही रन दिए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 25 रन दिए और एक विकेट भी लिया। यह विकेट महेंद्र सिंह धोनी का रहा।
  • 15वां ओवर हरप्रीत बरार लेकर आए। अपने आखिरी ओवर में बरार ने सधी हुई गेंदबाजी की। हालांकि, फाफ डु प्लेसिस ने एक चौका लगाते हुए ओवर में कुल 7 रन बनाए।
    14वां ओवर मोइसेस हेनरिक्स ने किया। इसमें रविंद्र जडेजा ने एक बाउंड्री लगाई। सिंगल-डबल मिलाकर ओवर में कुल 9 रन निकाले।
  • 13वां ओवर हरप्रीत बरार ही लेकर आए। इसमें उन्होंने चेन्नई के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और सिर्फ 5 रन ही दिए। ओवर में कोई बाउंड्री भी नहीं लगी।
  • 12वां ओवर लेकर आए रवि बिश्नोई का महेंद्र सिंह धोनी ने चौका लगाकर स्वागत किया। लेकिन आखिरी बॉल पर रवि ने बदला लेते हुए धोनी को क्लीन बोल्ड कर दिया। धोनी 15 बॉल पर सिर्फ 12 रन ही बना सके। ओवर में भी सिर्फ 6 रन बने।
  • 11वें ओवर में हरप्रीत बरार ने शानदार सधी हुई गेंदबाजी की। इसमें धोनी और डु प्लेसिस सिर्फ 2 रन ही बना सके।
  • 10वां ओवर चेन्नई टीम के लिए अच्छा रहा। रवि बिश्नोई के इस ओवर में महेंद्र सिंह धोनी और फाफ डु प्लेसिस ने 1-1 चौका लगाते हुए 9 रन निकाले।
  • 9वां ओवर पंजाब के लिए और भी शानदार रहा। इसमें क्रिस जॉर्डन ने सिर्फ 5 रन दिए और अंबाती रायुडू का बड़ा विकेट भी लिया। रायुडू 4 रन बनाकर कैच आउट हुए।
  • 8वां ओवर लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने सधी हुई गेंदबाजी की। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में सिर्फ 6 रन दिए।
  • 7वां ओवर भी पंजाब टीम के लिए शानदार रहा। इसमें क्रिस जॉर्डन ने रोबिन उथप्पा को पवेलियन भेजा। उथप्पा 2 रन बनाकर कैच आउट हुए।
  • छठा ओवर लेकर आए अर्शदीप ने टीम को दूसरी सफलता दिलाई। ऋतुराज के बाद अर्शदीप ने मोइन अली को अपना शिकार बनाया। मोइन कैच आउट हुए। ओवर में 2 चौके के साथ 10 रन बने।
  • 5वां ओवर मोहम्मद शमी ने किया। उन्होंने लगातार अपने तीसरे ओवर में सधी हुई गेंदबाजी की और सिर्फ 1 रन दिया। शमी ने अपने 3 ओवर में सिर्फ 6 रन ही दिए।
  • चौथा ओवर लेकर आए अर्शदीप सिंह ने टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को 12 रन पर कैच आउट कराया। अर्शदीप ने ओवर में भी सिर्फ 6 ही सिंगल-डबल रन दिए।
  • तीसरा ओवर मोहम्मद शमी ही लेकर आए। उन्होंने लगातार दूसरे ओवर में सधी हुई गेंदबाजी की और चेन्नई के ओपनर्स को सिर्फ 2 सिंगल रन ही दिए।
  • दूसरा ओवर लेफ्ट आर्म स्पिनर हरप्रीत बरार को मिला। इसमें पहली ही बॉल पर ऋतुराज ने चौका लगाकर उनका स्वागत किया। हरप्रीत ने ओवर में 8 रन दिए।
  • पहला ओवर लेकर आए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सधी हुई गेंदबाजी की। चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 3 रन ही बना सके।

CSK vs PBKS IPL 2021: – पंजाब की प्लेइंग-11 में एक बदलाव

पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। उन्होंने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज निकोलस पूरन को बाहर कर, उनकी जगह ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन को शामिल किया है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। सुरेश रैना अब भी ठीक नहीं हैं। यही कारण है कि रोबिन उथप्पा को दोबारा मौका दिया गया।

CSK vs PBKS IPL 2021, Punjab Kings beats Chennai Super Kings: – दोनों टीम की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रोबिन उथप्पा, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड।
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, सरफराज खान, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरीकेज, हरप्रीत बरार, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

Punjab Kings beats Chennai Super Kings, CSK vs PBKS IPL 2021, Chennai Super Kings vs Punjab Kings, csk vs pbks

Editors pick