Cricket
India Tour of Sri Lanka: Shikhar Dhawan की कप्तानी श्रीलंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब हैं भारत की युवा ब्रिगेड

India Tour of Sri Lanka: Shikhar Dhawan की कप्तानी श्रीलंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब हैं भारत की युवा ब्रिगेड

श्रीलंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब हैं भारत की युवा ब्रिगेड
India Tour of Sri Lanka: Shikhar Dhawan की कप्तानी श्रीलंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब हैं भारत की युवा ब्रिगेड – कड़े क्वारंटाइन के बीच अपनी फिटनेस पर मेहनत कर रही भारतीय क्रिकेट की ‘युवा ब्रिगेड’ 13 जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे (India Tour of Sri Lanka) पर अच्छे प्रदर्शन को […]

India Tour of Sri Lanka: Shikhar Dhawan की कप्तानी श्रीलंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब हैं भारत की युवा ब्रिगेड – कड़े क्वारंटाइन के बीच अपनी फिटनेस पर मेहनत कर रही भारतीय क्रिकेट की ‘युवा ब्रिगेड’ 13 जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे (India Tour of Sri Lanka) पर अच्छे प्रदर्शन को बेताब हैं और पहली बार देश के लिए खेल रहे इन युवा खिलाड़ियों ने इसे सपना सच होने जैसा बताया है.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में भारतीय खिलाड़ियों ने 14 जून से क्वारंटाइन शुरू किया जो 28 जून तक जारी रहेगा.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने बीसीसीआई टीवी से कहा, “अब हर किसी को क्वारंटाइन की आदत पड़ गई है. क्वारंटाइन से बाहर निकलकर दूसरे खिलाड़ियों से मिलना और व्यायाम करना अच्छा लग रहा है. मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं.”

पहली बार भारतीय टीम में शामिल सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी ने कहा, “जब मैं कमरे से बाहर निकला तो लगातार खुद को देखता रहा. जर्सी पहनकर अच्छा लगा. जिम में आने के बाद मैने आम दिनों की तरह वर्कआउट किया.”

दिल्ली के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) ने कहा, “पहले सात दिन मेरे लिये मुश्किल थे और मैं अपने साथी खिलाड़ियों से मिलने का इंतजार कर रहा था. जर्सी पहनने का इंतजार था. हर घंटा एक साल की तरह लग रहा था.”

राणा ने कहा, “यहां माहौल अच्छा है और सीरीज को लेकर हम काफी रोमांचित हैं. नए ट्रेनर के साथ मैंने बहुत कुछ सीखा.”

राणा और सकारिया की ही तरह पहली बार भारतीय टीम में शामिल कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) और कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gautam) ने भी यही बात कही.

पडिक्कल ने कहा, “क्वारंटाइन में भी हम कमरे में यथासंभव अभ्यास कर रहे थे. जिम में अभ्यास की बात ही अलग है और अब बहुत अच्छा लग रहा है.”

गौतम ने कहा, “हम कर्नाटक के लिए खेलते हैं तो एक दूसरे की ताकत और कमजोरियों का पता है. पडिक्कल के साथ फिर अभ्यास करना अच्छा रहा. लेकिन मुझे लगता है कि उसे अपना वजन बढाना होगा.”

महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने टीम में चुने जाने को सपना सच होने जैसा बताया. उन्होंने कहा, “हम इतने साल से इसका इंतजार कर रहे थे. इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे और सपना पूरा होने पर अच्छा लगता है.”

भारत बनाम श्रीलंका सीरीज 2021

भारतीय क्रिकेट टीम 13 जुलाई से श्रीलका दौरे की शुरुआत करेगी, इस दौरे पर भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड में हैं, लेकिन इस दौरे पर टीम के दूसरे प्लेयर्स जाएंगे. इस टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में होगी, जबकि राहुल द्रविड़ कोच की भूमिका में श्रीलंका जाएंगे.

पहला वनडे – 13 जुलाई, 2:30 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)
दूसरा वनडे – 16 जुलाई, 2:30 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)
तीसरा वनडे – 18 जुलाई, 2:30 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)

पहला टी20 – 21 जुलाई, 7:00 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)
दूसरा टी20 – 23 जुलाई, 7:00 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)
तीसरा टी20 – 25 जुलाई, 7:00 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)

ये भी पढ़ें – WTC Final में भारत की हार के बाद Virender Sehwag का मिर्जापुर मीम हुआ वायरल

Editors pick