Cricket
India Squad for NZ Series: अनफिट Hardik Pandya बाहर, Rohit Sharma बने नए टी20 कप्तान; वेंकटेश अय्यर को पहली बार मिला मौका

India Squad for NZ Series: अनफिट Hardik Pandya बाहर, Rohit Sharma बने नए टी20 कप्तान; वेंकटेश अय्यर को पहली बार मिला मौका

India Squad for NZ Series: टीम इंडिया घोषित; Rohit Sharma बने नए टी20 कप्तान, Hardik Pandya बाहर-India vs New Zealand T20I
India vs New Zealand T20I– India Squad for NZ Series-New Zealand Tour to India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान मंगलवार (9 नवंबर) को कर दिया है। अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 का नया कप्तान बनाया गया है। […]

India vs New Zealand T20I– India Squad for NZ Series-New Zealand Tour to India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान मंगलवार (9 नवंबर) को कर दिया है। अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 का नया कप्तान बनाया गया है। वहीं, इस फॉर्मेट के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। केएल राहुल टीम के उपकप्तान होंगे। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अपनी फिटनेस को लेकर विवादों में रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम से बाहर कर दिया गया है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल और आवेश खान को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। उन्हें आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है। टी20 वर्ल्ड कप में खराब फॉर्म में रहने के बावजूद भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया गया है। वर्ल्ड कप की टीम में शामिल खिलाड़ियों में विराट के अलावा रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। हार्दिक के साथ राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती को बाहर कर दिया गया है।

India’s T20I squad: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।

India vs New Zealand: InsideSport ने सबसे पहले यह बताया था कि रोहित शर्मा को टी20 का कप्तान बनाया जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत-ए टीम भी घोषित

चयनकर्ताओं की समिति ने ब्लूमफ़ोनटेन में 23 नवंबर, 2021 से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत ‘ए’ टीम का भी चयन किया। टीम दौरे के दौरान तीन चार दिवसीय मैच खेलेगी। टीम वहां तीन चारदिवसीय मैच खेलेगी। पहला मुकाबला 23 से 26 नवंबर, दूसरा मुकाबला 29 नवंबर से 2 दिसंबर और तीसरा मुकाबला 6 से 9 दिसंबर के बीच खेला जाएगा।

India ‘A’ squad for South Africa tour: प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु मिथुन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, ईशान पोरेल, अर्जन नागवसवाला।

क्या विराट कोहली रहेंगे वनडे कप्तान?

India vs New Zealand T20I: विराट कोहली पहले ही भारत की टी20 कप्तानी से इस्तीफा दे चुके हैं और अब पूरी संभावना है कि उनकी एकदिवसीय कप्तानी भी रोहित को सौंपी जाएगी। इनसाइडस्पोर्ट ने बीसीसीआई में अपने स्रोतों से बात की है। उस दौरान पता चला है कि बोर्ड के अधिकांश वरिष्ठ सदस्यों का मानना है कि टी20 और वनडे में अलग-अलग कप्तान से फायदा नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup, Afg vs NZ: अफगान भरोसे टीम इंडिया! पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने शेयर किया मजेदार वीडियो, देखें Funny Memes

India Squad for NZ Series: 50 ओवर का विश्व कप 2023 में भारत में और 2022 में ऑस्ट्रेलिया में अगला टी 20 विश्व कप होने वाला है। बीसीसीआई को लगता है कि दोनों के लिए अलग-अलग कप्तानों का कोई मतलब नहीं है और बोर्ड वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान के पक्ष में है।

New Zealand Tour to India: बोर्ड के शीर्ष अधिकारी ने कहा था, “3 प्रारूपों के लिए 3 कप्तान बहुत भ्रम पैदा करेंगे। हम चाहते हैं कि विचारों और दिशा का प्रवाह बहुत सहज हो। हमें लगता है कि भारत के पास एक ही वनडे और टी20 कप्तान होना चाहिए और मौजूदा परिस्थिति में रोहित शर्मा सबसे अच्छे विकल्प हैं। अगली बैठक में चयनकर्ता अंतिम फैसला लेंगे। भारतीय क्रिकेट के लिए जो भी अच्छा होगा, उसी के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।”

New Zealand Tour to India: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर को जयपुर में पहला टी20 मैच खेलेगी। उसके बाद 19 नवंबर को रांची में दूसरा मैच और 21 नवंबर को कोलकाता में सीरीज का आखिरी मुकाबला होगा। दो टेस्ट मैच में कानपुर (15 से 29 नवंबर) और मुंबई (3 से 7 दिसंबर) में खेले जाएंगे।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

 

Editors pick