Cricket
India Tour of Ireland: T20I Series के लिए भारत से टकराएगी आयरलैंड टीम, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

India Tour of Ireland: T20I Series के लिए भारत से टकराएगी आयरलैंड टीम, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

India Tour of Ireland: T20I Series के लिए भारत से टकराएगी आयरलैंड टीम, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
India Tour of Ireland: भारत और आयरलैंड (Ind vs Ireland) के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज (T20I Series) जून के आखिर में खेली जानी है। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान पहले ही हो चुका है, वहीं भारत की ओर से टीम की अगुवाई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करेंगे जबकि भुवनेश्वर कुमार […]

India Tour of Ireland: भारत और आयरलैंड (Ind vs Ireland) के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज (T20I Series) जून के आखिर में खेली जानी है। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान पहले ही हो चुका है, वहीं भारत की ओर से टीम की अगुवाई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करेंगे जबकि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) उपकप्तान होंगे। साथ ही मेजबान टीम की कप्तानी एंड्रयू बलबर्नी (Andrew Balbirnie) को सौंपी गई है। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में विजेता टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की कप्तानी करने के बाद हार्दिक पांड्या को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

India Tour of Ireland: New captain Hardik Pandya aims to continue India's UNBEATEN run in Ireland: Check India's RECORD in Ireland

4 साल बाद भारतीय टीम आयरलैंड के दौरे पर जा रही है। इस लंबे अंतराल के बाद दोनों देशों के बीच एक बार फिर से टी20 मुकाबले खेले जाने हैं। वहीं इस सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम में राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन को भी जगह मिली है। तो सीनियर खिलाड़ियों में दिनेश कार्तिक को मौका मिला है।

यह भी पढ़ें: Zaheer Abbas in ICU: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जहीर अब्बास लंदन में ICU में भर्ती, कोरोना की वजह से बिगड़ी थी तबियत

Head To Head Record

वहीं भारत और आयरलैंड के बार मुकाबला साल 2018 में हुआ था। उस दौरान भारतीय टीम आयरलैंड के दौरे पर गई थी। इस दौरे में भी दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे जो कि भारत के पाले में आए थे। इससे पहले 2007 में आयरलैंड टीम ने पहली बार भारत का दौरा किया था जहां दोनों के बीच एकमात्र टी20 मुकाबला खेला गया था। उसमें भी टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मुकाबले भी खेले जा चुके हैं जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहा।

रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा रन

वहीं आयरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं। साल 2018 में रोहित शर्मा ने भारत की तरफ से 97 रन ठोके थे। मालाहाइड में भारत ने आयरलैंड को 76 रनों से हराया था। जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम है, कुलदीप ने दो मुकाबलो में कुल 7 विकेट चटकाए थे।

टी20 सीरीज के लिए दोनों की टीमें इस प्रकार हैं

भारतीय टीम- हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वेंकटेश्वर अय्यर, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई।

आयरलैंड टीम- एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर और क्रेग यंग।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick