Cricket
IND-W vs AUS-W: Mithali Raj का कमाल, करियर में पूरे किए 20,000 रन; वनडे क्रिकेट में जड़ा लगातार पांचवा अर्धशतक

IND-W vs AUS-W: Mithali Raj का कमाल, करियर में पूरे किए 20,000 रन; वनडे क्रिकेट में जड़ा लगातार पांचवा अर्धशतक

BCCI, IND W vs AUS W Live, Indian Women Cricket Team, Mithali Raj, Mithali Raj 20000 Runs
IND-W vs AUS-W: Mithali Raj का कमाल, करियर में पूरे किए 20,000 रन; वनडे क्रिकेट में जड़ा लगातार पांचवा अर्धशतक- भारतीय महिला टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। आज दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने इतिहास रच दिया […]

IND-W vs AUS-W: Mithali Raj का कमाल, करियर में पूरे किए 20,000 रन; वनडे क्रिकेट में जड़ा लगातार पांचवा अर्धशतक- भारतीय महिला टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। आज दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपने करियर में 20 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इस भारतीय दिग्गज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट, लिस्ट ए और टी-20 सभी क्रिकेट को मिलाकर 20 हजार रन पूरे किए हैं। साथ ही उन्होंने मैच में शानदार अर्धशतक भी जड़ा। ये उनका वनडे क्रिकेट में लगातार पांचवा अर्धशतक था। मिताली ने अपनी पारी के दौरान 107 गेंदों का सामना किया और 61 रनों की पारी खेली। ये उनका 59वां अर्धशतक है। BCCI, IND W vs AUS W Live, Indian Women Cricket Team, Mithali Raj, Mithali Raj 20000 Runs

ये भी पढ़ें- New zealand cricket team को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई

मैच में मिताली को छोड़ दें तो टीम इंडिया के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। भारत ने महज 38 रन पर ही अपने दो विकेट गवां दिए थे। लेकिन इसके बाद मिताली राज ने टीम इंडिया की पारी को संभाला। उन्होंने यास्तिका भाटिया के साथ टीम को शुरुआती झटको से उभारा। लेकिन यास्तिका 51 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गईं। टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने 29 गेंद पर 32 रनों की पारी खेली। भारत ने 50 ओवर में 225 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 226 रनों का लक्ष्य दिया।

बता दें, टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 3 वनडे मैच एक टेस्ट मैच और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। दोनों टीमों के बीच जो टेस्ट मैच खेला जाएगा। वो डे नाइट टेस्ट मैच होगा। टीम इंडिया पहली बार कोई डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। बता दें, अभी हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया ने एकमात्र टेस्ट मैच खेला था। ये मैच ड्रॉ रहा था। BCCI, IND W vs AUS W Live, Indian Women Cricket Team, Mithali Raj, Mithali Raj 20000 Runs

Editors pick