Cricket
IND vs WI 3rd Odi: विराट कोहली से जुड़े सवाल पर हंसने लगे रोहित शर्मा, कुछ इस तरह दिया जवाब

IND vs WI 3rd Odi: विराट कोहली से जुड़े सवाल पर हंसने लगे रोहित शर्मा, कुछ इस तरह दिया जवाब

IND vs WI 3rd Odi: Virat Kohli से जुड़े सवाल पर हंसने लगे Rohit Sharma, कुछ इस तरह दिया जवाब Rohit Sharma press conference IND vs WI
IND vs WI 3rd Odi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 265 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 37.1 ओवर में 169 रन ही बना सकी। भारत ने […]

IND vs WI 3rd Odi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 265 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 37.1 ओवर में 169 रन ही बना सकी। भारत ने सीरीज के तीसरे मुकाबले को 94 रनों से जीता। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने विराट कोहली का बचाव किया। पूर्व कप्तान से जुड़े सवाल पर वह हंसने लगे। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
IND vs WI 3rd Odi: रिपोर्टर ने रोहित शर्मा से पूछा कि क्या विराट कोहली को कॉन्फिडेंस की जरूरत है। रोहित ने हंसते हुए जवाब दिया, आप क्या कहना चाहते हैं, किसी भी मुकाबले में शतक लगाना अलग बात है। उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 2 अर्धशतक जड़े थे। मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत है। टीम मैनेजमेंट इसको लेकर जरा भी चिंतित नहीं है।

सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन
विराट का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में खास प्रदर्शन नहीं रहा है। उन्होंने इस सीरीज में कुल 26 रन बनाए हैं। सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने 4 गेदों पर आठ रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 2 चौके जड़े थे। वहीं सीरीज के दूसरे मुकाबले में कोहली ने 30 गेंदों पर 18 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने तीन चौके जड़े थे। वही आखिरी मुकाबले में कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे।

ये भी पढ़ें: IND vs WI T20 2022: टी20 सीरीज से बाहर हुए लोकेश राहुल और अक्षर पटेल, इन दो खिलाड़ियों को मिला मौका

अय्यर-पंत के बीच शतकीय साझेदारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। रोहित शर्मा 13, शिखर धवन 10 और विराट कोहली 0 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद श्रेयस अय्यर और पंत ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 110 रनों की साझेदारी हुई। अय्यर ने 80 तो पंत ने 56 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार ने 6, दीपक चाहर ने 38, वॉशिंगटन सुंदर ने 33, कुलदीप यादव ने 5 और सिराज ने 4 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से होल्डर ने 4, अल्जारी जोसेफ और हेडल वॉल्स ने 2 और ओडिन स्मिथ- फेविन एलन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

सिराज और कृष्णा ने झटके 3-3 विकेट
266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। शुरुआती 5 ओवर में टीम के तीन खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। शाई होप ने 5, ब्रैंडन किंग ने 14, डेरेन ब्रावो ने 19, शेमराह ब्रूक्स ने 0, पूरन ने 34, होल्डर ने 6, फैबियन ऐलन ने 0, अल्जारी जोसेफ ने 29, ओडियन स्मिथ ने 36  और हेडन वॉल्स ने 13 रन बनाए। भारत को ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3, दीपक चाहर और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick