Cricket
IND vs SL T20: हार के बाद युवा खिलाड़ियों से निराश नहीं हैं Rahul Dravid, कहा- यंग प्लेयर्स को करारी शिकस्त से एक बड़ा सबक मिला

IND vs SL T20: हार के बाद युवा खिलाड़ियों से निराश नहीं हैं Rahul Dravid, कहा- यंग प्लेयर्स को करारी शिकस्त से एक बड़ा सबक मिला

IND vs SL T20: हार के बाद युवाओं से निराश नहीं coach Rahul Dravid, कहा- यंग प्लेयर्स Devdutt Padikkal, Ruturaj Gaikwad, Nitish Rana को सबक
IND vs SL T20: हार के बाद युवा खिलाड़ियों से निराश नहीं हैं Rahul Dravid, कहा- यंग प्लेयर्स को करारी शिकस्त से एक बड़ा सबक मिला- टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज जीती, लेकिन आखिर में टी-20 सीरीज गंवा दी। यह पहला मौका रहा, जब श्रीलंका ने किसी टी-20 सीरीज में भारतीय टीम को […]

IND vs SL T20: हार के बाद युवा खिलाड़ियों से निराश नहीं हैं Rahul Dravid, कहा- यंग प्लेयर्स को करारी शिकस्त से एक बड़ा सबक मिला- टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज जीती, लेकिन आखिर में टी-20 सीरीज गंवा दी। यह पहला मौका रहा, जब श्रीलंका ने किसी टी-20 सीरीज में भारतीय टीम को हराया हो। टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम सिर्फ 81 रन पर सिमट गई। कोरोना संक्रमण के चलते सीरीज के आखिरी 2 मैच में लगभग पूरी युवा टीम ही उतारी गई थी, जिसमें देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal), ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और नीतीश राणा (Nitish Rana) भी शामिल रहे। ऐसे में यह हार युवाओं के लिए एक सबक भी है। यही बात टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने भी कही।

IND vs SL T20: हार के बाद युवाओं के प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर राहुल द्रविड़ ने कहा कि मैं युवाओं के परफॉर्मेंस से निराश नहीं हूं, क्योंकि वे सब अभी यंग हैं। इस तरह की पिच और गेंदबाजी के सामने जिस तरह से वे एक्सपोज हुए हैं, उससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और वे बेहतर बनेंगे। श्रीलंकाई बॉलिंग इंटरनेशनल लेवल की रही।

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि सभी युवा खिलाड़ी कुछ और रन बनाना चाह रहे थे। अब उन्हें यह सीखने को मिला कि हर एक पिच फ्लेट नहीं होती, जहां आसानी से रन बनाए जा सकें। हालांकि, मैच में हमें कम से कम 130 से 140 का स्कोर तो बनाना ही चाहिए था। मुझे उम्मीद है कि युवा प्लेयर इस मैच से सबक लेंगे और अगले मुकाबले में कुछ नई रणनीति के साथ वापसी करेंगे।

3 बल्लेबाजों अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका
IND vs SL T20: दरअसल, मैच में टीम इंडिया टॉस जीतकर 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 81 रन ही बना सकी। 36 रन पर ही भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। युवा प्लेयर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 14, देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने 9 और नीतीश राणा (Nitish Rana) ने 6 रन बनाए। जबकि संजू सैमसन खाता भी नहीं खोल सके।

तीसरे मैच में स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। यह उनके टी-20 करियर की बेस्ट पारी है। भुवनेश्वर कुमार ने 16 रन बनाए। 3 बल्लेबाजों अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। 82 रन का इतना छोटा टारगेट श्रीलंका ने 14.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया के खिलाफ श्रीलंका की यह लगातार दूसरी जीत भी रही।

Editors pick