Cricket
IND vs SL: ‘मैंने सचिन-कोहली को देखा है, लेकिन ऐसा प्लेयर…’ सूर्यकुमार यादव को लेकर कपिल देव का हैरान करने वाला बयान-Check Out

IND vs SL: ‘मैंने सचिन-कोहली को देखा है, लेकिन ऐसा प्लेयर…’ सूर्यकुमार यादव को लेकर कपिल देव का हैरान करने वाला बयान-Check Out

IND vs SL: पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने Suryakumar Yadav को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा “ऐसे बल्लेबाज एक सदी में आते है”- Check Out
IND vs SL: भारतीय टीम और श्रीलंका(IND vs SL) के खिलाफ तीन वनडे मैचों (IND vs SL ODI 2023) की सीरीज का पहला (IND vs SL 1st ODI) मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में […]

IND vs SL: भारतीय टीम और श्रीलंका(IND vs SL) के खिलाफ तीन वनडे मैचों (IND vs SL ODI 2023) की सीरीज का पहला (IND vs SL 1st ODI) मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में 2-1 जीत दर्ज की है। टी20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेला थी। जिसके बाद पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) ने सूर्यकुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। जानिए उन्होंने क्या कहा है। क्रिकेट की खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In को फॉलो करें।

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने एबीपी न्यूज से बीतचीत करते हुए कहा कि “सूर्यकुमार यादव की तारीफ के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। वहीं जब हम विराट कोहली, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर को देखते है तो ऐसा लगता है कि एक ऐसा भी बल्लेबाज होगा जो इन महान बल्लेबाजों की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लेगा। भारत के पास कापी टैलेंट है और जिस तरह से सूर्या क्रिकेट खेलता है वो काबिले तारीफ है। वो लैप शॉट, फाइन लेग शॉट के अलावा खड़े खड़े मिड ऑन और मिड विकेट की ओर भी छक्का जड़ सकते है जिससे गेंदबाज डर जाता है”।

उन्होंने आगे कहा कि “सूर्यकुमार अपनी बल्लेबाजी के अंदाज से गेंदबाजों को मुश्किल कर में ले आते है और वो गेंदबाजी की लाइन-लेंथ का बेहद अच्छी तरह से पढ़ लेते और मैदान के चारों ओर खेल लेते है। मैंने विवियन रिचर्ड्स, एबी डिविलियर्स, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रिकी पोंटिंग जैसे कई महान और दिग्गज बल्लेबाजों को देखा है। हालांकि ऐसे कुछ ही लोग होंगे जो सूर्यकुमार की तरह सफाई के साथ गेंद को खेल पाते है। सूर्याकुमार यादव जैसे बल्लेबाज सदी में एक बार ही आते है”।

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 219 से अधिक स्ट्राइक-रेट से और 9 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 112 रन बनाए थे और टीम को 228 रनों के एक विशाल स्कोर तक ले गए थे। जिसके बाद टीम इंडिया ने 91 रनों से जीत दर्ज की थी। सूर्यकुमार की इस शानदार ताबड़तोड़ पारी के बाद कपिल देव ने उनकी तारीफ की है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick