Cricket
IND vs SA Test Series: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज इयान चैपल ने Virat Kohli को बताया सफल कप्तान और Joe Root को कहा कमजोर कप्तान

IND vs SA Test Series: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज इयान चैपल ने Virat Kohli को बताया सफल कप्तान और Joe Root को कहा कमजोर कप्तान

IND vs SA Test Series: Ian Chappell ने Virat Kohli को बताया सफल कप्तान और Joe Root को कहा कमजोर कप्तान Virat Kohli Quit Captaincy
IND vs SA Test Series: अपने जमाने के ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज इयान चैपल (Ian Chappell) ने एक बड़ा बयान दिया है। इयान चैपल ने विराट कोहली को असाधारण कप्तान करार दिया जिन्होंने भारतीय टीम को उच्च स्तर पर पहुंचाया लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root) को अच्छा बल्लेबाज लेकिन कमजोर कप्तान बताया। […]

IND vs SA Test Series: अपने जमाने के ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज इयान चैपल (Ian Chappell) ने एक बड़ा बयान दिया है। इयान चैपल ने विराट कोहली को असाधारण कप्तान करार दिया जिन्होंने भारतीय टीम को उच्च स्तर पर पहुंचाया लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root) को अच्छा बल्लेबाज लेकिन कमजोर कप्तान बताया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट श्रृंखला में हार के बाद कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ (Virat Kohli Quit Captaincy) दी थी। इससे पहले उन्होंने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी जबकि उन्हें वनडे कप्तान पद से हटा दिया गया था। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND vs SA Test Series: चैपल (Ian Chappell) ने कोहली और रूट (Joe Root) की कप्तानी शैली में अंतर का जिक्र किया। उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइन्फो में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘यह दो क्रिकेट कप्तानों की कहानी है। एक अपने काम में बहुत अच्छा तो दूसरा असफल रहा। इसमें कोई संदेह नहीं है कि कोहली (Virat Kohli) कप्तान के रूप में एक अपवाद थे। उन्होंने अपने उत्साह पर अंकुश नहीं लगाया, लेकिन फिर भी वह भारतीय टीम को उच्च स्तर तक ले जाने में सक्षम थे। उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में अच्छे सहयोगी की मदद से उन्होंने भारत को विदेशों में सफलता दिलायी और ऐसा किसी अन्य कप्तान ने नहीं किया।’’

IND vs SA Test Series: रूट (Joe Root) के मामले में वह वैसे ही निष्ठुर थे जैसे कि इंग्लैंड के क्रिकेटर का आकलन करने में कोई आस्ट्रेलियाई हो सकता है। चैपल ने रूट (Joe Root) का आकलन करते हुए लिखा, ‘‘किसी भी अन्य कप्तान की तुलना में सर्वाधिक मैचों में अपने देश की अगुवाई करने के बावजूद कप्तानी में असफलता का नाम जो रूट है। यह मायने नहीं रखता कि रूट या इंग्लैंड का अन्य कोई धुर प्रशंसक आपसे क्या कहता है। रूट अच्छा बल्लेबाज है लेकिन कमजोर कप्तान है।’’

IND vs SA Test Series: चैपल (Ian Chappell) ने कहा कि कोहली ने किस तरह से भारत के दो सफल कप्तानों सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी की विरासत को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा, ‘‘कोहली को सौरव गांगुली और धोनी से जो विरासत मिली थी उसे उन्होंने सात वर्षों में काफी हद तक आगे बढ़ाया। कप्तान के रूप में उनकी सबसे बड़ी निराशा दक्षिण अफ्रीका से हाल में मिली हार रही जिसमें भारत 1-0 से आगे था, हालांकि उन्होंने केपटाउन में दूसरे टेस्ट में कप्तानी नहीं की थी।’’

IND vs SA Test Series: चैपल (Ian Chappell) ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के कोहली के जुनून का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘कोहली की सबसे बड़ी उपलब्धि अपनी टीम में टेस्ट क्रिकेट प्रति ललक पैदा करना था। अपनी व्यापक सफलता के बावजूद कोहली का प्रमुख लक्ष्य टेस्ट क्रिकेट में जीत हासिल करना था और यहीं से उनका जुनून वास्तव में चमक उठा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick