Cricket
IND vs SA T20 Series: KL Rahul को अपनी कप्तानी करनी होगी साबित, दक्षिण अफ्रीका में फ्लॉप शो के बाद टीम सिलेक्टर्स की उन पर होंगी नजरें

IND vs SA T20 Series: KL Rahul को अपनी कप्तानी करनी होगी साबित, दक्षिण अफ्रीका में फ्लॉप शो के बाद टीम सिलेक्टर्स की उन पर होंगी नजरें

IND vs SA T20 Series: KL Rahul Captaincy होगी साबित, दक्षिण अफ्रीका में फ्लॉप शो के बाद Team Selectors की उन पर होंगी नजरें, SA Tour of India
IND vs SA T20 Series-SA Tour of India: आईपीएल में केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स में अपनी कप्तानी से मिली जुली प्रतिक्रियाएं दीं। एक ओर वे टीम को प्लेऑफ तक ले जाने में सफल रहे तो वहीं दूसरी ओर वे प्लेऑफ के एलिमिनेटर मैच में हार भी गए। जनवरी में हुई दक्षिण अफ्रीका सीरीज […]

IND vs SA T20 Series-SA Tour of India: आईपीएल में केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स में अपनी कप्तानी से मिली जुली प्रतिक्रियाएं दीं। एक ओर वे टीम को प्लेऑफ तक ले जाने में सफल रहे तो वहीं दूसरी ओर वे प्लेऑफ के एलिमिनेटर मैच में हार भी गए। जनवरी में हुई दक्षिण अफ्रीका सीरीज में केएल राहुल की कप्तानी (KL Rahul Captaincy) के दौरान भारत को सीरीज में हार का सामना पड़ा था। फिर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में केएल राहुल के कंधे पर कप्तनी की कमान है। इस बार केएल राहुल की कप्तानी पर बीसीसीआई और चयनकर्ता (Team Selectors) उन पर कड़ी निगाहें होगी। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND vs SA T20 Series-SA Tour of India: रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल और ऋषभ पंत दो संभावित कप्तानी विकल्प थे। केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए पांच मैचों की टी20 सीरीज में अपनी योग्यता साबित करनी होगी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में भारत का असफल नेतृत्व किया और टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज 0-3 से हार गई थी। जबकि केएल राहुल के साथ उस समय विराट कोहली भी टीम का हिस्सा थे। अबकी यह सब टी20 सीरीज में उन्हें ही संभालना होगा।

IND vs SA T20 Series-SA Tour of India: चयन समिति के एक सदस्य ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, “केएल (KL Rahul Captaincy) के लिए यह एक शानदार मौका होगा। उनके आस-पास एकमात्र सीनियर भुवनेश्वर होंगे और संभावित भारतीय कप्तान के रूप में यह उनके लिए सबसे अच्छी परीक्षा होगी। मैं यह नहीं कहूंगा कि उनपर दबाव होगा लेकिन निश्चित रूप से उनपर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।”

IND vs SA T20 Series: भारत के कप्तान के तौर पर क्यों दबाव में होंगे केएल राहुल?

  • चार मैचों में जहां उन्होंने भारत का नेतृत्व किया टीम उन सभी मैचों में हार गई।
  • केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत का नेतृत्व किया और भारत मैच हार गया। वनडे सीरीज में भारत को 0-3 से शिकस्त मिली।
  • आईपीएल में बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है। 42 मैचों में, उनका पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 50% जीत-हार का रिकॉर्ड है।
  • केएल राहुल के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान सीनियर खिलाड़ियों में केवल भुवनेश्वर कुमार होंगे,
  • जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली या जसप्रीत बुमराह ये सभी खिलाड़ी सीरीज के लिए अनुपलब्ध होंगे।
  • उन्हें दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम के खिलाफ टीम की अगुवाई करने की चुनौती का सामना करना होगा।
  • भारत भी लगातार 13 टी20 मैच जीतने के विश्व रिकॉर्ड की कगार पर है और बीसीसीआई को उम्मीद है कि केएल ऐसा करेगा।
  • 2023 विश्व कप के बाद बीसीसीआई को भी अगले कप्तान की तलाश होगी, ऐसे में केएल राहुल और ऋषभ पंत दो विकल्प हैं और ये उन दोनों के लिए बड़ी परीक्षा होगी।

केएल राहुल के लिए ये एक “बड़ा अवसर” होगा, उनपर बीसीसीआई और टीम सिलेक्टर्स दोनों की नजर होगी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान अपने नेतृत्व कौशल से किसी को प्रभावित नहीं किया। वह क्षेत्र की सेटिंग बदलने में अनिच्छुक थे और गेंदबाजों का ठीक से उपयोग नहीं कर पाए थे। “देखिए, दक्षिण अफ्रीका दौरे में, यह उनके लिए एक नया काम था। यह आईपीएल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने जैसा नहीं है। कप्तानी में बहुत ज्यादा दबाव होता है। उसने कुछ गलतियां कीं लेकिन वह अपनी गलतियों से सीखा है। टी20 सीरीज वह है जहां उसे बेंचमार्क किया जाएगा। मुझे यकीन है कि वह अपने खेल में सुधआर करेगा।’

भारत की टी20 टीम: केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

 

 

 

 

 

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick