Cricket
IND vs SA LIVE: लुंगी एनगिडी ने किया बड़ा ऐलान, कहा- भारत प्रेशर में, Keegan Petersen दक्षिण अफ्रीका को दिलाएंगे जीत

IND vs SA LIVE: लुंगी एनगिडी ने किया बड़ा ऐलान, कहा- भारत प्रेशर में, Keegan Petersen दक्षिण अफ्रीका को दिलाएंगे जीत

IND vs SA LIVE: Lungi Ngidi ने किया बड़ा ऐलान, कहा- भारत प्रेशर में, Keegan Petersen दक्षिण अफ्रीका को दिलाएंगे जीत Capetown Test
IND vs SA LIVE: केपटाउन (Capetown Test) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी होता दिखाई दे रहा है। डीन एल्गर और एडन मार्करम के आउट होने के बाद से कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) ने पारी की कमान संभाली। वे नाबाद 48 रन बनाकर अभी […]

IND vs SA LIVE: केपटाउन (Capetown Test) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी होता दिखाई दे रहा है। डीन एल्गर और एडन मार्करम के आउट होने के बाद से कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) ने पारी की कमान संभाली। वे नाबाद 48 रन बनाकर अभी भी खेल का हिस्सा हैं। पिछली पारी में भी उन्होंने 72 रन बनाए थे। पीटरसन अब तक सीरीज में सर्वोच्च स्कोरर हैं और लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) के अनुसार कीगन पीटरसन आज दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज जीता देंगे। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND vs SA LIVE,(Capetown Test): लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) ने बताया कि शुक्रवार का खेल इस गेम का सबसे महत्वपूर्ण दिन है। आज की दिन कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण रहेगा। कीगन पीटरसन 48 रन बनाकर गेम में बने हुए हैं। आज वे आज अपना अर्द्धशतक पूरा करेंगे इसी के साथ हो सकता है कि वे शतक भी मारे। एनगिडी ने मीडिया से बोला कि, “वह इतनी परिपक्वता के साथ बल्लेबाजी कर रहा है। मुझे लग रहा है कि वह आज हमारे लिए सीरीज-विक्ट्री देंगे।”

IND vs SA LIVE,(Capetown Test): दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए केवल 111 रनों की आवश्यकता है। और एनगिडी के अनुसार पीटरसन (Keegan Petersen) वह व्यक्ति है जो दक्षिण अफ्रीका को जीत दिला सकते हैं। पीटरसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के साथ काफी सहज दिखाई दे रहे हैं और शायद इसीलिए वे 48 रन भी बना पाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पीटरसन काफी सहज दिख रहे थे जो कि और बल्लेबाज नहीं रहते हैं।

  • 28 साल के पीटरसन (Keegan Petersen) पहले ही सीरीज में 242 रन बना चुके हैं।
  • केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में, वह 72 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर थे।
  • उनके नाम पहले से ही 2 अर्धशतक हैं और वह छठी पारी में तीसरे 50 के करीब पहुंच रहे हैं।
  • यदि वह इस पारी में विकेट पर खड़े रहे तो दक्षिण अफ्रीका निश्चित ही सीरीज जीत जाएगी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick