Cricket
IND vs NZ: Martin Guptill ने तोड़ा Virat Kohli का बड़ा रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

IND vs NZ: Martin Guptill ने तोड़ा Virat Kohli का बड़ा रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

IND vs NZ Live: Martin Guptill ने तोड़ा Virat Kohli का बड़ा रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने- Most Runs in T20I
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। शुक्रवार (19 नवंबर) को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलेंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की है। न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन […]

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। शुक्रवार (19 नवंबर) को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलेंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की है। न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वे मैच में 11 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन (Most Runs in T20I) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली की बादशाहत खत्म की है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND vs NZ Live: सीरीज निर्णायक हो सकता है मुकाबला

मार्टिन गुप्टिल ने भुवनेश्वर कुमार के पहले ही ओवर में तीन चौके जड़ दिए। उन्होंने पहले ही ओवर में कुल 14 रन अपने नाम किए। इसी ओवर में वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन (Most Runs in T20I) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। अब तक विराट कोहली के टी20 में सर्वधिक 3227 रन थे। उन्होंने 95 मुकाबलों में यह रन बनाए थे। वहीं गुप्टिल ने अब टी20 इंटरनेशनल में 3248 रन बना लिए हैं।

गुप्टिल का 111वां मुकाबला

मार्टिन गुप्टिल आज अपना 111वां मुकाबला खेल रहे हैं। मार्टिन गुप्टिल के नाम 110 मैचों में 3217 रन थे। आज के मुकाबले में उन्होंने 15 गेंदों पर 31 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। विराट कोहली को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वहीं टी20 सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kapil Dev ने रोटेशन नीति को लेकर उठाए सवाल, कहा- क्या आप कोहली और रोहित को फाइनल से ड्रॉप कर सकते हैं?

विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर (अभी तक)

विराट कोहली के टी20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी है, लेकिन वह इस फॉर्मेट में देश के लिए खेलना जारी रखेंगे। हालांकि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। देखिए विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल आंकड़े-

मैच – 95
पारी – 87
रन – 3227
शतक – 00
अर्धशतक – 29
सर्वाधिक – 94*
स्ट्राइक रेट – 137.90

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Editors pick