Cricket
IND vs NED Live: भारत के लिए खतरा बन सकते हैं नीदरलैंड के ये 3 खिलाड़ी, देखें कैसा है प्रदर्शन : Follow Live

IND vs NED Live: भारत के लिए खतरा बन सकते हैं नीदरलैंड के ये 3 खिलाड़ी, देखें कैसा है प्रदर्शन : Follow Live

IND vs NED Live: T20 World Cup 2022
IND vs NED Live, T20 World Cup 2022: गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत (India) और नीदरलैंड (Nederlands) के बीच मैच खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया मजबूत जरुरी है लेकिन टीम इंडिया की लापरवाही उन्हें नुकसान भी दे सकती है। चलिए जानते हैं नीदरलैंड क्रिकेट टीम (Nederlands Cricket Team) के […]

IND vs NED Live, T20 World Cup 2022: गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत (India) और नीदरलैंड (Nederlands) के बीच मैच खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया मजबूत जरुरी है लेकिन टीम इंडिया की लापरवाही उन्हें नुकसान भी दे सकती है। चलिए जानते हैं नीदरलैंड क्रिकेट टीम (Nederlands Cricket Team) के वो 3 खिलाड़ी जो भारत के लिए ख़तरा बन सकते हैं।

इस विश्वकप में हमने कई उलटफेर देखे हैं। श्रीलंका टीम को ज़िम्बाब्वे के हाथों हार मिली, तो 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज टीम पहले चरण से ही बाहर हो गई। रोहित शर्मा भी कह चुके हैं कि हम बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं, सेमीफाइनल की नहीं सोच रहे हैं। हम सिर्फ उसी मैच के बारे में सोचेंगे जो खेलना है। टीम इंडिया नीदरलैंड को बिलकुल भी हलके में नहीं ले सकती, क्योंकि टीम पहले चरण से इस राउंड में पहुंची है।

1- मैक्स ओ’दाऊद : Max ODowd

एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने नीदरलैंड के लिए 54 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने कुल 1484 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 133 रन का है। मैक्स ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में एक शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं।

इस वर्ल्डकप की बात करें तो मैक्स ओ’दाऊद ने पहले चरण के अंतिम मैच में 53 गेंदों में 71 रन बनाए थे. श्रीलंका के खिलाफ इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके लगाए थे.

2- कॉलिन एकरमेन : Colin Ackermann

बेशक नीदरलैंड को सुपर 12 के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन कॉलिन एकरमेन ने अच्छी पारी खेली थी। उन्होंने 48 गेंदों पर 62 रन बनाए थे। कॉलिन एकरमेन ने इस पारी में 2 छक्के और 6 चौके लगाए।

कॉलिन के पास काफी अनुभव है, उन्होंने 18 अंतर्राष्ट्रीय और कुल 157 टी20 मुकाबले खेले हैं। अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कॉलिन ने 379 रन और कुल टी20 में 3557 रन बनाए हैं।

3- पॉल मीकेरेन : Paul van Meekeren

पॉल मीकेरेन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में 2 विकेट लिए थे। वह किफायती भी रहे थे, उन्होंने 4 ओवरों में मात्र 21 रन दिए थे। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में भी उन्होंने 2 बल्लेबाजों को आउट किया था। ने फर्स्ट राउंड के अंतिम मैच में श्रीलंका के खिलाफ4 ओवरों में 25 रन ही दिए थे, वह विकेट निकालते हैं और रनों पर भी नियंत्रण रखते हैं।

पॉल मीकेरेन ने 54 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 58 विकेट लिए हैं। भारतीय बल्लेबाजों को इस गेंदबाज से बचकर रहने की जरुरत होगी, क्योंकि ये विकेट निकालने में माहिर है और ये अनुभवी गेंदबाज भी हैं। उनकी इकॉनमी (6.94) भी इस फॉर्मेट के हिसाब से अच्छी है।

IND vs NED Live : दोनों टीमों के स्क्वॉड

India Cricket Team : भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

यह भी देखें – India Playing XI vs NED: नीदरलैंड के खिलाफ चहल को मिल सकता है मौका, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बने रहेंगे अश्विन

Nederlands Cricket Team : नीदरलैंड स्क्वॉड

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कोलिन एकरमान, शरीज़ अहमद, लोगान वन बीक, टॉम कॉपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लास्सेन, बस डे लीड, पॉल वन मीकेरेन, रोएलोफ वन डेर मेरवे, स्टेफन मेबरह, तेजा निदामानुरू, मैक्स ओ’दाऊद, टिम प्रिंगले, विक्रम सिंह

T20 World Cup 2022, IND vs NED Live: भारत बनाम नीदरलैंड लाइव प्रसारण

भारत और नीदरलैंड के बीच मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick