Cricket
IND vs ENG Test 2021: सिर्फ खराब बल्लेबाजी नहीं बल्कि इन 5 कारणों से हारी Team India

IND vs ENG Test 2021: सिर्फ खराब बल्लेबाजी नहीं बल्कि इन 5 कारणों से हारी Team India

IND vs ENG Test 2021: सिर्फ खराब बल्लेबाजी नहीं बल्कि इन 5 कारणों से हारी Team India
IND vs ENG Test 2021: सिर्फ खराब बल्लेबाजी नहीं बल्कि इन 5 कारणों से हारी Team India: इंग्लैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को तीसरे टेस्ट में 76 रनों और एक पारी से हराया। भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट जेम्स एंडरसन की शानदार गेंदबाजी के साथ विराट कोहली की कप्तानी में टीम […]

IND vs ENG Test 2021: सिर्फ खराब बल्लेबाजी नहीं बल्कि इन 5 कारणों से हारी Team India: इंग्लैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को तीसरे टेस्ट में 76 रनों और एक पारी से हराया। भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट जेम्स एंडरसन की शानदार गेंदबाजी के साथ विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की शर्मनाक हार की वजह से जाना जाएगा। भारत ने इस मैच में इतिहास का तीसरा सबसे छोटा टेस्ट स्कोर बनाया। लेकिन इस हार के पीछे सिर्फ भारतीय बल्लेबाजों का 78 रनों पर सिमटना नहीं है, बल्कि इसके पीछे कई कारण हैं। चलिए आपको उन 5 कारणों के बारे में बताते हैं जो भारत की हार की वजह बनी। Joe Root vs Virat Kohli Test, India vs England Test 2021, Indian Batting Flop Show

IND vs ENG Test 2021: भारत की खराब बल्लेबाजी

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इसमें सबसे बड़ी कमजोरी भारत की बल्लेबाजी रही। हालांकि दूसरी पारी में भारत के टॉप आर्डर ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन मैच के चौथे दिन एक बार फिर पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। देखिए भारत के टॉप बल्लेबाजों का तीसरे टेस्ट में प्रदर्शन –

विराट कोहली – 7 , 55
चेतेश्वर पुजारा – 1 , 91
रोहित शर्मा – 19 , 59
अजिंक्य रहाणे – 18 , 10
ऋषभ पंत – 2 , 1
लोकेश राहुल – 0 , 8

IND vs ENG Test 2021: पहले विकेट के लिए हबीब और रोरी की पार्टनरशिप

78 रनों के छोटे स्कोर के बाद इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी (रोरी बर्न्स और हसीब हमीद) ने शानदार शुरुआत दिलाई, भारत का कोई गेंदबाज इन्हे परेशानी में नहीं डाल सका था। पहले विकेट के लिए दोनों ने 135 रन जोड़े, और यहीं से इंग्लैंड ने मैच में पूरी तरह पकड़ बना ली थी। इसके बाद आए कप्तान जो रुट के शतक ने इंग्लैंड के लिए सोने पे सुहागा वाला काम किया। 121 रनों वाली जो रुट की पारी ने इंग्लैंड को 354 रनों की बढ़त दिलाई।

IND vs ENG Test 2021: कप्तान कोहली की रणनीति

विराट कोहली की इंग्लैंड को लेकर रणनीति इस हार का बड़ा कारण रही। छोटे लक्ष्य के बाद विराट कोहली का पूरा लक्ष्य अच्छी गेंदबाजी यूनिट के साथ शुरुआत करना होना चाहिए था। बेशक इशांत शर्मा अनुभवी गेंदबाज हैं, लेकिन शुरुआत में सफलता नहीं मिलने के बावजूद उन्होंने इशांत से गेंदबाजी जारी रखी। जबकि हमने देखा है कि लॉर्ड्स टेस्ट में मोहम्मद सिराज कितने सफल रहे थे। विराट कोहली अटैकिंग गेंदबाजी के लिए सिराज से शुरुआत में ओवर डलवा सकते थे।

यह भी पढ़ें – Joe Root ने भारत को हराकर रचा इतिहास, Michael Vaughan का रिकॉर्ड तोड़ा; जानिए टेस्ट जीतने के बाद क्या कहा

IND vs ENG Test 2021: भारतीय गेंदबाजी

भारत का 78 रनों पर ऑलआउट होना इस हार का कारण बनी, लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ खराब बल्लेबाजी ही इसका एकमात्र कारण है। बल्कि भारत की गेंदबाजी भी लीड्स टेस्ट में काफी खराब रही। जहां सभी गेंदबाज इंग्लैंड की पहली पारी में विकेट को तरसते हुए नजर आए, बल्कि उनका अटैकिंग मोड भी गायब रहा। जेम्स एंडरसन, रॉबिन्सन ने जहां भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया, वहीं भारत के गेंदबाज ऐसा करने में असफल रहे।

टॉस जीतकर विराट कोहली का गलत फैसला!

हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पहली गलती पहले दिन ही सामने आ गई थी, जब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की बल्लेबाजी धराशाई हो गई थी। विराट कोहली को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला इस मैच में भारी पड़ा। हालांकि ये टॉस विराट कोहली के लिए ऐतिहासिक था, क्योंकि पहली बार था जब विराट कोहली ने इंग्लैंड में किसी टेस्ट में टॉस जीता हो।

यह भी पढ़ें – टीम इंडिया के फैन ‘Jarvo 69’ ने फिर की मैदान में घुसपैठ, यॉर्कशायर काउंटी ने लगाया आजीवन बैन और जुर्माना

Editors pick