Cricket
IND vs ENG Test: Joe Root ने भारत को हराकर रचा इतिहास, Michael Vaughan का रिकॉर्ड तोड़ा; जानिए टेस्ट जीतने के बाद क्या कहा

IND vs ENG Test: Joe Root ने भारत को हराकर रचा इतिहास, Michael Vaughan का रिकॉर्ड तोड़ा; जानिए टेस्ट जीतने के बाद क्या कहा

Joe Root ने भारत को हराकर रचा इतिहास, Michael Vaughan का रिकॉर्ड तोड़ा; जानिए टेस्ट जीतने के बाद क्या कहा
IND vs ENG Test: Joe Root ने भारत को हराकर रचा इतिहास, Michael Vaughan का रिकॉर्ड तोड़ा; जानिए टेस्ट जीतने के बाद क्या कहा- इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टेस्ट मैच में 76 रनों और पारी के अंतर से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस जीत के साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम […]

IND vs ENG Test: Joe Root ने भारत को हराकर रचा इतिहास, Michael Vaughan का रिकॉर्ड तोड़ा; जानिए टेस्ट जीतने के बाद क्या कहा- इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टेस्ट मैच में 76 रनों और पारी के अंतर से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस जीत के साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान Joe Root ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है। बतौर कप्तान जो रुट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान (Most Wins As Captain in Test For England) बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान Michael Vaughan को पीछे छोड़ते हुए ये कीर्तिमान हासिल किया। India vs England Test 2021

IND vs ENG Test: Michael Vaughan को पीछे छोड़कर Joe Root बने सबसे सफल कप्तान!

भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच बतौर कप्तान जो रुट के लिए 55वां टेस्ट मैच था। इस टेस्ट को जीतकर उन्होंने पूर्व कप्तान माइकल वॉगन को पीछे छोड़ दिया, और इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। जो रुट के लिए यह बतौर कप्तान 27वीं जीत थी, जबकि इससे पहले वह सयुंक्त रूप से माइकल के बराबर थे। माइकल वॉगन ने इंग्लैंड के लिए बतौर कप्तान 26 टेस्ट मैच जीते थे।

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तानों में पहले स्थान पर पहुंचे जो रुट (Most Test Wins as Captain for England)

Joe Root (55 Tests)
टेस्ट मैच – 55*
जीते – 27*

  • 2- Michael Vaughan :: टेस्ट मैच – 51 :: जीते – 26
  • 3- Andrew Strauss: :: टेस्ट मैच – 50 :: जीते – 24
  • 4- Alastair Cook :: टेस्ट मैच – 59 :: जीते – 24
  • 5- Peter May :: टेस्ट मैच – 41 :: जीते – 20

India vs England Test 2021: जानिए जीत के बाद क्या बोले कप्तान Joe Root

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद जो रुट ने कहा – हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। जब भी मौके बने, हमारे तेज गेंदबाजों ने उन्हें जाने नहीं दिया। पहली पारी में बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने हसीब और रोरी बर्न्स की ओपनिंग साझेदारी की तारीफ की, साथ ही आज के खेल को लेकर कहा – गेंदबाजों ने भारत के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। एंडरसन अपनी शानदार गेंदबाजी से अन्य खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा देते हैं। इस उम्र में एंडरसन की फिटनेस कबीले तारीफ है।

यह भी पढ़ें – Virat Kohli ने बल्लेबाजों के सिर पर फोड़ा हार का ठीकरा, जानिए शर्मनाक हार पर क्या बोले Team India के कप्तान

इस प्रदर्शन को जारी रखना होगा – जो रुट

जो रुट ने कहा – हम चाहते हैं कि मैच की शुरुआत में ही अच्छी लय हासिल कर लें, और तीसरे टेस्ट के प्रदर्शन को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे। मैं चाहता हूं कि अपनी फॉर्म को जारी रखूं, और टीम के लिए रन बनाना मेरा लक्ष्य होगा। गेंदबाज सैम करन को लेकर रुट ने कहा – वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन अब तक उनके लिए भारत के खिलाफ ये सीरीज अच्छी नहीं रही है। वह आगे मैच विनर साबित हो सकते हैं। उन्होंने लीड्स के स्टेडियम में पहुंचे सभी दर्शकों का शुर्किया किया, और कहा – यहां आकर हमेशा प्रोत्साहन मिलता है।

 

Editors pick