Cricket
IND vs ENG: भारतीय बल्लेबाजों पर जमकर बरसे Sunil Gavaskar, इंग्लैंड में बैटिंग करने के लिए दी खास सलाह

IND vs ENG: भारतीय बल्लेबाजों पर जमकर बरसे Sunil Gavaskar, इंग्लैंड में बैटिंग करने के लिए दी खास सलाह

IND vs ENG, Sunil Gavaskar, Indian batsman, India vs England, Ind vs Eng live, Ind vs Eng Live Streaming
IND vs ENG: भारतीय बल्लेबाजों पर जमकर बरसे Sunil Gavaskar, इंग्लैंड में बैटिंग करने के लिए दी खास सलाह- भारत के बल्लेबाजों का इंग्लैंड के दौरे पर शर्मनाक प्रदर्शन जारी है। कुछ पारियों को छोड़ दें तो सभी खिलाड़ियों ने बल्ले से निराश किया है। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने कुछ पारियों में बेहतरीन प्रदर्शन […]

IND vs ENG: भारतीय बल्लेबाजों पर जमकर बरसे Sunil Gavaskar, इंग्लैंड में बैटिंग करने के लिए दी खास सलाह- भारत के बल्लेबाजों का इंग्लैंड के दौरे पर शर्मनाक प्रदर्शन जारी है। कुछ पारियों को छोड़ दें तो सभी खिलाड़ियों ने बल्ले से निराश किया है। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने कुछ पारियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन उनमें निरंतरता की कमी साफ दिखाई दे रही है। चेतेश्वर पुजारा सिर्फ एक पारी में चल सके हैं। विराट कोहली अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाने में नाकाम रहे हैं तो अजिंक्य रहाणे में आत्मविश्वास की कमी साफ नजर आ रही है। ऋषभ पंत गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर लगातार आउट हो रहे हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाजों के इसी रवैये को देखकर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भड़क गए हैं। IND vs ENG, Sunil Gavaskar, Indian batsman, India vs England, Ind vs Eng live, Ind vs Eng Live Streaming- follow hindi.insidesport.in

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर से बात करते हुए गावस्कर ने भारतीय बल्लेबाजों की कमियों को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने खास सलाह भी दी। उन्होंने कहा, “आप गेंद की लेंथ देखिए और देखिए कहां बल्लेबाज उसे खेल रहे हैं। वे फ्रंटफुट पर इतना ज्यादा खेल रहे हैं कि उनके लिए बल्ला हटा पाना मुश्किल हो रहा है। वे हर गेंद को खेलते हुए नजर आ रहे हैं। अगर आप थोड़ा सा बैकफुट पर हों तो आपके पास गेंद को जाने देने के लिए थोड़ा सा समय ज्यादा होता है।”

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng: खून से लथपथ था James Anderson का पैर फिर भी की गेंदबाजी, दिल को झकझोर देंगी महान गेंदबाज की तस्वीरें

IND vs ENG:  गावस्कर ने कहा कि इस तरह की बल्लेबाजी देखने में भले ही ठीक नहीं लगती हो लेकिन इससे विकेट बचाया जा सकता है। भारत के छह बल्लेबाज बल्ले का किनारा लगने से आउट हुए हैं। उन्होंने कहा, “इस तरह बल्लेबाजी करते हुए आप मूर्ख लग सकते हैं। आप बल्लेबाजी करते हुए मूर्ख लग रहे हैं या महान, यह स्कोरबुक में नहीं जाता है। यहां वे रन जाते हैं जो आप बनाते हैं। अगर आप उस तरह गेंद का पीछा करें जैसाकि चेतेश्वर पुजारा कर रहे हैं- वह फ्रंट फुट पर इतना ज्यादा प्रतिबद्ध हैं- आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। ”

IND vs ENG:  भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 191 रनों पर सिमट गई। उसके लिए गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 50 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा 11, केएल राहुल 17, पुजारा 4, रविंद्र जडेजा 10, अजिंक्य रहाणे 14 और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर आउट हुए। उमेश यादव 10 और जसप्रीत बुमराह खाता खोले बगैर आउट हुए। मोहम्मद शमी ने नाबाद एक रन बनाए।

Sunil Gavaskar, Indian batsman, India vs England, Ind vs Eng live, Ind vs Eng Live Streaming- follow hindi.insidesport.in

Editors pick